Stock Market Today 17 October: गिफ्ट निफ्टी ने बढ़ाई टेंशन, धीमी चाल से खुल सकता है भारतीय बाजार

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश और वायदा बाजार में करीब 6500 करोड़ की खरीदारी की है और शॉर्ट्स भी कवर किए हैं, जो सकारात्मक संकेत है। हालांकि, अमेरिकी रीजनल बैंकों के बैड लोन बढ़ने से ग्लोबर सेंटिमेंट कमजोर हुआ है। गिफ्ट निफ्टी और एशियाई बाजारों में दबाव दिख रहा है।

Stock Market Today 17 October: गिफ्ट निफ्टी ने बढ़ाई टेंशन, धीमी चाल से खुल सकता है भारतीय बाजार

(Stock Market Today 17 October, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: October 17, 2025 / 09:18 am IST
Published Date: October 17, 2025 9:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • FIIs की जोरदार खरीदारी – ₹6,500 करोड़ का निवेश।
  • निफ्टी ने 25,500 का रेजिस्टेंस पार किया, तेजी का ट्रेंड बरकरार।
  • अमेरिका में बैंकिंग संकट गहराया, डाओ जोंस 300 अंक टूटा।

नई दिल्ली: Stock Market Today 17 October: वैश्विक संकेतों के दबाब में गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी देखी जा रही है। लेकिन अच्छी बात यह है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार में विश्वास दिखाया है। उन्होंने कैश और डेरिवेटिव बाजार में मिलाकर करीब 6,500 करोड़ की भारी-भरकम खरीदारी की है। साथ ही उन्होंने कई शॉर्ट पोजिशन भी कवर की हैं, जो बाजार के लिए सकारात्मक संकेत है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज का टेक्निकल आउटलुक

एचडीएफसी सिस्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक के मुताबिक, निफ्टी में शॉर्ट टर्म तेजी का ट्रेंड बरकरार है। गुरुवार को निफ्टी 61 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ। 25400 से 25500 का अहम रेजिस्टेंस ब्रेक हुआ है। डेली चॉर्ट पर लंबी बुलिश कैंडल बनी है। निफ्टी अब जुलाई के हाई 25,669 को पार करने के करीब है। यदि 25,700 के ऊपर मजबूती बनी रहती है, तो अगला लक्ष्य 26,000-26,200 का हो सकता है। सप्ताहिक चार्ट पर हायर हाई से लो हायर का पैटर्न बना हुआ है, जिससे संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में बाजार और ऊपर जा सकता है।

अमेरिका में बैंकिंग संकट की आहट

अमेरिका के रीजनल बैंकों में बैड लोन की समस्या गहराती दिखाई दे रही है। दो प्रमुख बैंकों – Zions Bancorp और Western Alliance Bancorp में खराब कर्जों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। Zions ने ₹50 मिलियन का चार्ज लिया, जिससे उसका स्टॉक 13% तक फिसल गया। Western Alliance का शेयर भी 11% टूट गया, क्योंकि बैंक को एक डिफॉल्टर के खिलाफ कोर्ट का रुख करना पड़ा।

 ⁠

वहीं फर्स्ट ब्रांड्स और ट्राइकलर जैसे उधारदाता दिवालियापन की राह पर हैं। जेपी मार्गन द्वारा निवेश किए गए इन फर्मों की स्थिति को लेकर भी बाजार में भय का माहौल है। जेपी मॉर्गन के सीईओ ने कहा, ‘अगर आपको एक कॉकरोच दिख जाए, तो मानिए और भी मौजूद होंगे।’ यह बयान बताता है कि अमेरिका की बैंकिंग प्रणाली में अभी और भी छिपे हुए संकट हो सकते हैं।

एशियाई बाजारों में भी दिख रहा दबाव

अमेरिका के संकेतों का असर एशिया में भी स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। जापान का निक्केई 0.90% लुढ़ककर 47,855.00 पर पहुंच गया। स्ट्रेट टाइम्स में 0.50% की गिरावट दर्ज की गई। ताइवान इंडेक्स 1.02% लुढ़ककर 27,408.13 पर आ गया। हैंगसेंग 1.22% गिरावट के साथ 25,572.00 पर पहुंच गया। शंघाई कंपोजिट 0.63% फिसलकर 3,891.50 पर पहुंचा और कोस्पी में हल्का-फुल्का कारोबार करते देखा गया। इन आंकड़ों से साफ है कि वैश्विक मंदी की आशंका निवेशकों पर हावी हो चुकी है।

16 अक्टूबर को दिखी बाजार में जोरदार तेजी

सप्ताह के मध्य में भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई है। सेंसेक्स 862 अंक की उछाल के साथ 83,468 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 262 अंक चढ़कर 25,585 के स्तर पर पहुंच गया। बैंक निफ्टी 623 अंक की बढ़ोतरी के साथ 57,423 पर बंद हुआ। यह तेजी विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की खरीदारी, घरेलू मजबूती और टेक्निकल ब्रेकआउट के कारण रहा।

आज कैसा रहेगा बाजार का हाल?

भले ही वैश्विक संकेत अमेरिकी बाजार में गिरावट, एशियाई बाजारों में दबाव और गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी मिल रहे हों, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs)की भारी खरीदारी और निफ्टी में टेक्निकल मजबूती भारतीय बाजार को सहारा दे सकते हैं। शुरुआती कारोबार में थोड़ी नरमी संभव है, लेकिन लोवर लेवल्स में खरीदारी आने की उम्मीद बनी हुई है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।