Stock Split: 30 रुपये डिविडेंड के बाद स्टॉक होगा स्प्लिट, अब सस्ते में मिलेगा ये शेयर
Stock Split: 30 रुपये डिविडेंड के बाद स्टॉक होगा स्प्लिट, अब सस्ते में मिलेगा ये शेयर
(Stock Split, Image Credit: Meta AI)
- 1 अगस्त को शेयर स्प्लिट पर होगा फैसला
- ₹30 प्रति शेयर डिविडेंड घोषित
- 12 महीने में 87% का रिटर्न
Stock Split: बुधवार, 30 जुलाई को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) लिमिटेड के शेयर निवेशकों के फोकस में रहे। जिससे कंपनी के शेयरों में थोड़ी उछाल देखी गई और यह 7,908.50 रुपये तक पहुंच गया। इस हलचल की मुख्य वजह कंपनी की ओर से किया गया एक बड़ा ऐलान है, जो निवेशकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है।
कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) ने जानकारी दी कि उसकी बोर्ड की बैठक शुक्रवार 1 अगस्त को होने जा रही है, जिसमें स्टॉक स्प्लिट अर्थात् शेयरों के विभाजन पर विचार किया जाएगा। साथ ही इसी बैठक में कंपनी अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजे भी पेश करेगी। कंपनी के मुताबिक, फिलहाल इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है, यानी यह कंपनी का पहला स्टॉक स्प्लिट होगा।

कंपनी लगातार डिविडेंड देती आ रही
MCX कंपनी ने अब तक कभी भी बोनस शेयर जारी नहीं किया है, लेकिन वह अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड दे रही है। हाल ही में कंपनी ने 30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 8 अगस्त निर्धारित की गई है। पिछले कुछ सालों में भी कंपनी अच्छी डिविडेंड देती रही है। जिसमें 2024 में 7.64 रुपये, 2023 में 19.09 रुपये और 2022 में 17.4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
शेयर का आज का प्रदर्शन
आज बुधवार, 30 जुलाई को सुबह 9:46 बजे तक MCX का शेयर 0.33% की तेजी के साथ 7,865 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह अब भी अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 9,115 रुपये से करीब 16% नीचे है, लेकिन इस साल अब तक 25% की बढ़त देखने को मिल चुकी है। वहीं, पिछले 1 साल में इस शेयर ने लगभग 87% का रिटर्न दिया है, जिससे यह लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक साबित हो रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



