Sri Lotus Developers IPO: शाहरुख-अमिताभ का पसंदीदा IPO आज से ओपन, ग्रे मार्केट में ₹44 का जबरदस्त प्रीमियम

Sri Lotus Developers IPO: शाहरुख-अमिताभ का पसंदीदा IPO आज से ओपन, ग्रे मार्केट में ₹44 का जबरदस्त प्रीमियम

Sri Lotus Developers IPO: शाहरुख-अमिताभ का पसंदीदा IPO आज से ओपन, ग्रे मार्केट में ₹44 का जबरदस्त प्रीमियम

(Sri Lotus Developers IPO, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: July 30, 2025 / 09:58 am IST
Published Date: July 30, 2025 9:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • SRK और बिग बी का IPO में निवेश
  • प्राइस बैंड ₹140–₹150 प्रति शेयर
  • GMP में ₹44 का प्रीमियम

Sri Lotus Developers IPO: आज निवेशकों के लिए बाजार में एक और बड़ा अवसर आया है। बुधवार, 30 जुलाई से श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल्टी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह IPO पहले से ही काफी चर्चा में है क्योंकि इसमें कई बॉलीवुड सितारों समेत दिग्गज निवेशकों ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए हिस्सेदारी ली है।

इन स्टार्स के पास इतनी हिस्सेदारी

साल 2024 में कंपनी ने कई नामी चेहरों को 150 रुपये प्रति शेयर की दर से इक्विटी शेयर जारी किए थे। इसमें सुपरस्टार शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और निवेशक आशीष कचोलिया जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं। शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट ने 10.1 करोड़ रुपये के निवेश पर 6,75,000 शेयर खरीदे हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन ने 10 करोड़ रुपये में 6,66,670 शेयर लिए हैं। जबकि ऋतिक रोशन और राकेश रोशन के पास 70-70 हजार शेयर हैं। वहीं, सबसे बड़ी हिस्सेदारी आशीष कचोलिया ने खरीदी है, उन्होंने करीब 50 करोड़ रुपए निवेश कर 33,33,300 शेयर खरीदे हैं।

कंपनी ने 118 निवेशकों से 399.20 करोड़ जुटाए

श्री लोटस डेवलपर्स कंपनी के ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, दिसंबर 2024 से पहले कंपनी ने प्राइवेट प्लेसमेंट के तहत कुल 118 निवेशकों से 399.20 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें एकता कपूर, तुषार कपूर, जीतेंद्र, टाइगर श्रॉफ, साजिद नाडियाडवाला और मनोज बाजपेयी जैसे फिल्म जगत के नाम भी शामिल हैं। इन हस्तियों ने 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का निवेश किया। फिल्म निर्माता आनंद कमलनयन पंडित, जो कंपनी के प्रमोटर भी हैं, उनकी मौजूदगी के कारण बॉलीवुड से कंपनी को काफी मजबूत समर्थन मिला है।

 ⁠

IPO की कीमत और GMP

इस IPO की कीमत 140 रुपये से 150 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। ग्रे मार्केट में इस शेयर का प्रीमियम फिलहाल 44 रुपये चल रहा है। यानी, अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 194 रुपये हो सकती है, जो कि इश्यू प्राइस से करीब 29.33% ज्यादा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।