(Stocks in Focus Today, Image Credit: IBC24 News Customize)
Stocks in Focus Today: आज यानी शुक्रवार 20 जून को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रहने का अनुमान है। ग्लोबल स्तर पर किसी खास पॉजिटिव संकेत के अभाव में बाजार की ओपनिंग हल्की उछाल के साथ देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में भी मामूली गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि इंडेक्स-लेवल पर तेजी की उम्मीद कम है।
वहीं, आज बाजार में कुछ चुनिंदा शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। स्टॉक-स्पेसिफिक एक्शन का सिलसिला बरकरार रहने की संभावना है। खासकर कुछ कंपनियों से जुड़ी खबरों के चलते Can Fin Homes, ITD Cementation, Natco Pharma, Brigade Enterprises और JSW Infra जैसे शेयरों में निवेशकों की नजर बनी रह सकती है।
आज सेंसेक्स में होने वाले एडजस्टमेंट की वजह से भी कुछ शेयरों पर फोकस रहेगा। इंडेक्स में Trent और Bharat Electronics की एंट्री हो रही है, जिससे इन स्टॉक्स में निवेश प्रवाह बढ़ सकता है। वहीं, Nestle India और IndusInd Bank की सेंसेक्स से बाहर होने के कारण इन शेयरों में इन्वेस्टमेंट आउटफ्लो की आशंका है।
हैदराबाद स्थित Natco Pharma की यूनिट को US FDA द्वारा निरीक्षण के बाद फॉर्म 483 के तहत 7 ऑब्जर्वेशन जारी किए गए हैं। यह निरीक्षण 9 से 19 जून के बीच किया गया था। इस पर कंपनी जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है।
ITD Cementation India को दो नए बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनकी कुल वैल्यू 960 करोड़ रुपये है। इनमें से एक प्रोजेक्ट त्रिवेंद्रम अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य से जुड़ा है, तो वहीं दूसरा प्रोजेक्ट कोलकाता में मल्टीस्टोरी कमर्शियल बिल्डिंग के निर्माण से संबंधित है।
Can Fin Homes के बोर्ड की अगली बैठक 25 जून 2025 को प्रस्तावित है, जिसमें कंपनी इक्विटी शेयर या नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी।
आज शेयर बाजार में दो नए IPO की लिस्टिंग होनी है। इसमें पहला नाम Oswal Pumps और दूसरा Attain Papers and Foam का है। दोनों IPO की लिस्टिंग पर निवेशकों की नजर रहेगी, क्योंकि इसमें अच्छी शुरुआत की उम्मीद जताई जा रही है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।