Suzlon Energy Share: 58 रुपये पर लुढ़का एनर्जी शेयर, जानिए क्यों निवेश से मना कर रहे हैं एक्सपर्ट?

Suzlon Energy Share: 58 रुपये पर लुढ़का एनर्जी शेयर, जानिए क्यों निवेश से मना कर रहे हैं एक्सपर्ट?

Suzlon Energy Share: 58 रुपये पर लुढ़का एनर्जी शेयर, जानिए क्यों निवेश से मना कर रहे हैं एक्सपर्ट?

(Suzlon Energy Share, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: September 3, 2025 / 10:39 am IST
Published Date: September 3, 2025 10:34 am IST
HIGHLIGHTS
  • लगातार तीसरे दिन चढ़ा सुजलॉन का शेयर
  • एक महीने में शेयर में 10% से ज्यादा गिरावट
  • एक्सपर्ट्स ने दी नई लॉन्ग पोजिशन से बचने की सलाह

Suzlon Energy Share: मंगलवार को यह शेयर 0.71% बढ़कर 58.25 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन पिछले एक महीने में इसमें करीब 10.35% की गिरावट आई है। इस गिरावट को लेकर बाजार विशेषज्ञ चिंतित हैं। एनालिस्ट का मानना है कि स्टॉक का अमह सपोर्ट लेवल 54 रुपये से 56 रुपये के दायरे में है।

Suzlon Energy Share: मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों ने लगातार तीसरे कारोबारी दिनों में तेजी दिखाई और 0.71% बढ़कर 58.25 रुपये पर बंद हुए। लेकिन, पिछले एक महीने में इस शेयर में लगभग 10.35% की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट ने मार्केट एक्सपर्ट्स को सतर्क कर दिया है। उनका मानना है कि जब तक स्टॉक तकनीकी रूप से अहम स्तरों को पार नहीं करता, तब तक इसमें मजबूत रिकवरी की उम्मीद नहीं की जा सकती।

क्या कहते हैं रेजिस्टेंस और सपोर्ट लेवल?

Suzlon Energy Share: एनालिस्ट्स के अनुसार, शेयर का मजबूत सपोर्ट लेवल 54 रुपये से 56 रुपये के बीच है। अगर स्टॉक 59 रुपये से 62 रुपये के रेजिस्टेंस लेवल को पार करता है, तो इसमें तेजी संभव है और टारगेट 62 रुपये से 66 रुपये तक जाने की संभावना बनती है। लेकिन, जब तक यह लेवल वॉल्यूम के साथ पार नहीं होता, तब तक किसी भी रिबाउंड को कमजोर ही माना जाएगा।

 ⁠

तकनीकी स्थिति

फिलहाल शेयर अपने 5-दिन और 10-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन यह 20-दिन से लेकर 200-दिन तक के सभी SMA से नीचे है। इसका 14-दिन का RSI 40.42 है, जो न तो ओवरसोल्ड है और न ही ओवरबॉट, लेकिन कमजोरी की ओर संकेत जरूर कर रहा है।

Q1 FY26 के नतीजे

सुजलॉन एनर्जी का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 7.28% बढ़कर 324.32 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का राजस्व साल-दर-साल 54.61% बढ़कर 3,117 करोड़ रुपये पहुंच गई। कंपनी की 30वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 25 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?

रेलिगेयर ब्रोकरिंग के रवि सिंह के मुताबिक, यह स्टॉक 62 रुपये तक जा सकता है, लेकिन निवेशकों को 56 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए। बोनान्जा के एक्सपर्ट ने भी सतर्क रुख अपनाते हुए नई लॉन्ग पोजिशन से बचने की सलाह दे रहे हैं। सेबी-पंजीकृत विश्लेषक ए.आर. रामचंद्रन का कहना है कि 59 रुपये के ऊपर बंद होने पर स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है।

कंपनी का बिजनेस प्रोफाइल

सुजलॉन एनर्जी एक अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा समाधान प्रदाता कंपनी है, जिसमें विंड टरबाइन निर्माण और सोलर प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग, इंस्टॉलेशन व एसेट मैनेजमेंट शामिल है। जून 2025 तक कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 11.74 फीसदी रही।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।