Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी में खरीदारी की होड़! दो पॉजिटिव खबर ने उड़ा दिए शेयर

Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी में खरीदारी की होड़! दो पॉजिटिव खबर ने उड़ा दिए शेयर

Suzlon Share Price: सुजलॉन एनर्जी में खरीदारी की होड़! दो पॉजिटिव खबर ने उड़ा दिए शेयर

(Suzlon Share Price, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: August 1, 2025 / 01:19 pm IST
Published Date: August 1, 2025 1:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सुजलॉन का शेयर आज 6% चढ़ा।
  • मिला 381 मेगावॉट का नया ऑर्डर।
  • प्रोजेक्ट 3 राज्यों में लगाया जाएगा।

Suzlon Share Price: आज शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर निवेशकों में खरीदारी की होड़ लग गई। एनएसई पर दिन की शुरुआत 62.30 रुपये से हुई और जबरदस्त खरीदारी के चलते शेयर 65.99 रुपये के इंट्रा-डे हाई स्तर तक पहुंच गया। यानी इंट्राडे में 6% से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, इस तेजी की दो प्रमुख वजह कंपनी का F&O सेगमेंट में एंट्री करना और 381 मेगावॉट के एक नए ऑर्डर की घोषणा रही।

प्रोजेक्ट का विस्तार तीन राज्यों में

सुजलॉन ने BSE और NSE को जानकारी देते हुए कहा कि उसे जेलेस्ट्रा इंडिया से 381 मेगावॉट का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर ‘फर्म एंड डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी’ (FDRE) प्रोजेक्ट के लिए है, जिसमें बिजली आपूर्ति बिना रुकावट के की जाती है। इसमें बैटरी जैसे एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (ESS) लगे होते हैं। यह प्रोजेक्ट तीन राज्यों महाराष्ट्र (180 MW), मध्य प्रदेश (180 MW) और तमिलनाडु (21 MW) में स्थापित किया जाएगा।

 ⁠

प्रोजेक्ट के तहत 127 विंड टरबाइन लगाएगी

इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी की 127 विंड टरबाइन (मॉडल S144) लगाई जाएंगी। महाराष्ट्र और एमपी के प्रोजेक्ट्स SJVN की FDRE बिड का हिस्सा होंगे, जबकि तमिलनाडु का प्रोजेक्ट कमर्शियल और इंडस्ट्रियल ग्राहकों को बिजली उपलब्ध कराएगा।

कंपनी के वाइस चेयरमैन ने क्या कहा?

सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन, गिरीश टंटी ने कहा कि भारत की ऊर्जा ट्रांजिशन यात्रा अब 24×7 भरोसेमंद रिन्यूएबल एनर्जी की ओर बढ़ रही है और यह ऑर्डर उसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

F&O सेगमेंट में भी ट्रेड

इसके अतिरिक्त, 1 अगस्त से सुजलॉन के शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शन्स (F&O) सेगमेंट में भी ट्रेड होने लगे हैं, जिससे निवेशकों में जोश और हाई हो गया है। यह शामिल होना स्टॉक की लिक्विडिटी और पोजिशनिंग को और ज्यादा मजबूत बनाता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।