Tata Capital IPO: आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री, जानिए कितने पर हो सकती है IPO की लिस्टिंग?
टाटा ग्रुप के टाटा कैपिटल आईपीओ को निवेशकों से उम्मीद के अनुसार प्रतिक्रिया नहीं मिली। NSE के अनुसार, यह आईपीओ कुल 1.95 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो दर्शाता है कि इसमें निवेशकों की भागीदारी सीमित रही।
(Tata Capital IPO, Image Credit: Meta AI)
- टाटा कैपिटल का आईपीओ आज बाजार में लिस्ट हो रहा है।
- कंपनी ने 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाए।
- आईपीओ को सिर्फ 1.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
नई दिल्ली: Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी टाटा कैपिटल का आईपीओ आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। यह आईपीओ 6 अक्टूबर को निवेश के लिए खुला था और 8 अक्टूबर को बंद हो गया। यह साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है, जिसके जरिए कंपनी ने 15,511.87 करोड़ रुपये की बड़ी राशि जुटाई है।
आईपीओ की जानकारी: नए शेयर और ओएफएस
टाटा कैपिटल आईपीओ में कुल 47.58 करोड़ शेयर शामिल थे। इसमें से 21 करोड़ नए शेयर जारी किए गए, जिनसे कंपनी ने 6,846 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वहीं, 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे गए, जिससे 8,665.87 करोड़ रुपये का निवेश आया है।
निवेशकों की फीकी प्रतिक्रिया
टाटा कैपिटल के इस मेगा आईपीओ को निवेशकों से अनुमान के मुताबिक समर्थन नहीं मिला। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, यह इश्यू केवल 1.95 गुना ही सब्सक्राइब हो पाया। इससे साफ है कि बड़े पैमाने पर निवेशकों ने इसमें रूचि नहीं दिखाई। बता दें कि इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्रति शेयर 310 से 326 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 46 शेयर थे, जिसकी कीमत 14,996 रुपये थी।
क्या हो सकता है लिस्टिंग के दिन शेयर प्राइस?
निवेशकों की फीकी प्रतिक्रिया के कारण ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी टाटा कैपिटल के शेयरों को लेकर खास उत्साह नहीं दिखा। 13 अक्टूबर को कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम के ट्रेड कर रहे थे, यानी GMP शून्य है। ऐसे में शेयर के 326 रुपये के इश्यू प्राइस के आसपास ही लिस्ट होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, लिस्टिंग के समय कुछ मामूली उतार-चढ़ाव देखे जा सकते हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- Kaun Banega Crorepati 17: रामायण से जुड़ा आसान सवाल, बच्चा नहीं दे सका जवाब, अमिताभ बच्चन ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन
- Petrol Diesel Price Today: आज फिर चौंकाए पेट्रोल-डीजल के दाम, क्या कम हुए रेट या और महंगा हुआ सफर? जानिए आज का भाव
- Gold Price Today 13 October: गोल्ड के भाव ने मारी छलांग या आई गिरावट? जानिए आज क्या है 24 कैरेट सोने की ताजा कीमतें?

Facebook



