Tata Capital IPO: जल्द आ रहा है टाटा का बहुप्रतीक्षित IPO, जानिए लिस्टिंग की तारीख और डिटेल्स

Tata Capital IPO: जल्द आ रहा है टाटा का बहुप्रतीक्षित IPO, जानिए लिस्टिंग की तारीख और डिटेल्स

Tata Capital IPO: जल्द आ रहा है टाटा का बहुप्रतीक्षित IPO, जानिए लिस्टिंग की तारीख और डिटेल्स

(Tata Capital IPO, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: August 31, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: August 31, 2025 5:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 30 सितंबर तक टाटा कैपिटल की शेयर बाजार में संभावित लिस्टिंग
  • टाटा ग्रुप की दूसरी लिस्टिंग, टाटा टेक्नोलॉजीज के बाद
  • टाटा संस और IFC की OFS हिस्सेदारी बिक्री

Tata Capital IPO: टाटा समूह की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी टाटा कैपिटल अपना बहुप्रतीक्षित IPO अगले महीने मार्केट में ला सकती है। बाजार सूत्रों के मुताबिक, यह सार्वजनिक निर्गम 22 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इस आईपीओ के तहत कंपनी 17,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

91,000 करोड़ रुपये वैल्यूएशन का लक्ष्य

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कैपिटल इस इश्यू के जरिए करीब 11 अरब डॉलर (91,000 करोड़ रुपये) की वैल्यूएशन तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। यदि यह आईपीओ सफल हो जाता है, तो यह साल 2025 का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम बन सकता है। वहीं, कंपनी के 30 सितंबर तक शेयर बाजार में लिस्ट होने की संभावना है।

नया इश्यू और OFS

ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, यह आईपीओ कुल 47.58 करोड़ शेयरों का होगा। इसमें से 21 करोड़ शेयर नए इक्विटी शेयर होंगे, जबकि 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे जाएंगे। टाटा संस इसमें से 23 करोड़ शेयर ऑफर करेगी। जबकि इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IFC) 3.58 करोड़ शेयर बेचेगी। वर्तमान में, टाटा संस की टाटा कैपिटल में 88.6% हिस्सेदारी है, वहीं IFC के पास 1.8% शेयर हैं।

 ⁠

फंड का उपयोग और कंपनी की रणनीति

आईपीओ से जुटाए गए धनराशि का उपयोग कंपनी अपने टियर-1 कैपिटल बेस को मजबूत करने, भविष्य के कर्ज और विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए करेगी। यह टाटा ग्रुप की वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में दूसरी बड़ी लिस्टिंग होगी, पिछली बार नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज ने IPO लाकर शानदार प्रदर्शन किया था।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।