Tata Motors Share: JLR की कमजोरी बनी टाटा मोटर्स की आफत… शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट!
Tata Motors Share: JLR की कमजोरी बनी टाटा मोटर्स की आफत... शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट!
(Tata Motors Share, Image Credit: Meta AI)
- टाटा मोटर्स के शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट, 672.95 रुपये तक फिसले।
- JLR ने FY26 के लिए EBIT मार्जिन 5-7% रहने का अनुमान जताया।
- FY25 में JLR का EBIT मार्जिन 8.5% था, यानी गिरावट की आशंका।
Tata Motors Share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 16 जून 2025 को टाटा मोटर्स के शेयर में भारी गिरावट देखी गई। बाजार खुलते ही कंपनी का स्टॉक 5% से ज्यादा टूटकर 672.95 रुपये पर पहुंच गया। गिरावट की प्रमुख वजह बनी है कंपनी की यूके-बेस्ड लग्जरी यूनिट जगुआर लैंड रोवर (JLR) का निराशाजनक आउटलुक, जिसने चालू वित्त वर्ष में अपने प्रदर्शन को लेकर चिंता जताई है।
एक साल में 32% की गिरावट
टाटा मोटर्स के शेयर पिछले एक साल में 32% से ज्यादा गिर चुका है। इसका 52-सप्ताह का हाई लेवल 1,179 रुपये रहा है, जबकि लो लेवल 535.75 रुपये है। फिलहाल का ट्रेंड निवेशकों के लिए सतर्कता का संकेत दे रहा है।

JLR का मार्जिन गाइडेंस कमजोर
JLR ने FY26 में EBIT मार्जिन 5-7% रहने की संभावना जताई है, जो कि FY25 के 8.5% मार्जिन से काफी नीचे है। इसके अलावा, कंपनी ने यह भी कहा है कि फ्री कैश फ्लो इस वर्ष ‘शून्य के आसपास’ रह सकता है, जबकि पिछले वर्ष यह 1.5 अरब पाउंड था। हालांकि, JLR मैनेजमेंट का कहना है कि वे FY27 और FY28 में 10% मार्जिन और मजबूत कैश फ्लो का टारगेट बना रहे हैं, किंतु इस लक्ष्य को हासिल करने की कोई स्पष्ट समयसीमा नहीं दी गई है।
टाटा मोटर्स की रीढ़ है JLR
JLR का प्रदर्शन टाटा मोटर्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। FY25 में टाटा मोटर्स की कुल आय में JLR की 71% हिस्सेदारी रही, जबकि समूह की कुल लाभप्रदता में इसका योगदान 80% रहा। हालांकि, बेहतर वॉल्यूम्स के बावजूद JLR का प्रति यूनिट औसतन राजस्व स्थिर रहा। प्रीमियम कार सेगमेंट में भारी प्रतिस्पर्धा के बीच कंपनी ने अपनी लीडरशिप पोजिशन बनाए रखी और मई में प्रीमियम कैटेगरी में नंबर वन पोजिशन पर रही।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



