Tata Power Share Price: टाटा पावर पर आई BUY कॉल, टारगेट प्राइस ने बढ़ाई सनसनी, अब खरीदने की मची होड़…

Tata Power Share Price: टाटा पावर पर आई BUY कॉल, टारगेट प्राइस ने बढ़ाई सनसनी, अब खरीदने की मची होड़...

Tata Power Share Price: टाटा पावर पर आई BUY कॉल, टारगेट प्राइस ने बढ़ाई सनसनी, अब खरीदने की मची होड़…

(Tata Power Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 26, 2025 / 04:34 pm IST
Published Date: June 26, 2025 4:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शेयर प्राइस (26 जून 2025): ₹405.05, 0.50% की तेजी
  • 52-सप्ताह का हाई/लो: ₹494.85 / ₹326.35
  • मार्केट कैप: ₹1.30 लाख करोड़, कर्ज: ₹62,866 करोड़

Tata Power Share Price: गुरुवार, 26 जून 2025 के दिन सेंसेक्स-निफ्टी की इस उठा-पटक में टाटा पावर कंपनी लिमिटेड कंपनी का शेयर 405.05 रुपये पर बंद हुआ। पिछला बंद मूल्य 403.05 रुपये के लेवल से शेयर 0.50% की तेजी देखी गई। आज सुबह स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू होते ही टाटा पावर शेयर 403.05 रुपये पर ओपन हुआ था। आज दोपहर 3.30 बजे तक टाटा पावर कंपनी शेयर ने 406 रुपये का इंट्रा-डे हाई को छुआ। वहीं, शेयर का लो-लेवल 401.50 रुपये था।

पिछले 1 साल का प्रदर्शन

टाटा पावर कंपनी लिमिटेड कंपनी शेयर का पिछले एक साल यानी 52-सप्ताह का हाई 494.85 रुपये तथा लो-लेवल 326.35 रुपये है। टाटा पावर स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर से -18.15% फिसल गया है। वहीं, स्टॉक 52-सप्ताह के निचले स्तर से 24.12% ऊपर है। गुरुवार, 26 जून 2025 तक टाटा पावर कंपनी में पिछले 30 दिनों के दौरान प्रतिदिन औसतन 68,94,690 शेयरों का कारोबार हुआ। इस दौरान कंपनी का कुल मार्केट कैप बढ़कर 1.30 लाख करोड़ रुपये हो गया है। आज गुरुवार तक कंपनी पर 62,866 करोड़ रुपये का कर्ज है।

 ⁠

ब्रोकिंग फर्म ने क्या कहा?

मोतीलाल ओसवाल ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक, टाटा पावर का चौथी तिमाही (Q4FY25) का EBITDA उनकी उम्मीद से 7% ज्यादा रहा और 3,250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं, समायोजित नेट प्रॉफिट (PAT) 970 करोड़ रुपये रहा, जो उम्मीद के मुताबिक रहा। उन्होंने बताया कि EBITDA में यह बढ़त मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस के कारण से हुई है।

वहीं, एंजेल वन ब्रोकिंग फर्म के मार्केट एक्सपर्ट ने 402 रुपये पर टाटा पावर के शेयर को BUY करने का सुझाव दिया है। साथ ही 392 रुपये पर स्टॉप लॉस और 418 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

जेएम फाइनेंशियल ब्रोकिंग फर्म ने टाटा पावर कंपनी के शेयर पर BUY की सलाह दी है, जिसका टारगेट प्राइस घटाकर 456 रुपये कर दिया है। जो पहले 481 रुपये था।

शेयर टारगेट प्राइस और रेटिंग

टाटा पावर स्टॉक पर Sharekhan Broking Firm ने 485 रुपए का लक्ष्य तय किया है। टाटा पावर शेयर फिलहाल 405.05 रुपए के भाव पर पहुंच गया है। कुल मिलाकर एक्सपर्ट को शेयर से 19.74% का अपसाइड रिटर्न की उम्मीद है। जिसके साथ उन्होंने टाटा पावर शेयर पर BUY की रेटिंग दी है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।