TTML Share Price: TTML के शेयरों में तूफानी तेजी, दो दिन में 30% की उछाल ने बाजार में मचाया तहलका – NSE: TTML, BSE: 532371
TTML Share Price: TTML के शेयरों में तूफानी तेजी, दो दिन में 30% की उछाल ने बाजार में मचाया तहलका
(TTML Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
- TTML के शेयर दो दिन में 30% चढ़े, 58.15 से बढ़कर 78.15 रुपये तक पहुंचे।
- गुरुवार को 7 गुना ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम, शेयर में 13% की तेजी।
- टाटा संस दे सकती है पूंजी समर्थन, घाटे में चल रही टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड को राहत संभव।
TTML Share Price: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) के स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। निवेशक इस शेयर पर टूट पड़े हैं और दो दिन में ही इस स्टॉक में 30% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है।
गुरुवार, 22 मई 2025 को दोपहर 1:23 बजे TTML का शेयर 13% से ज्यादा की छलांग लगाकर 78.15 रुपये पर पहुंच गया। खास बात यह है कि इस दिन ट्रेडिंग वॉल्यूम सामान्य से 7 गुना अधिक रहा। एक दिन पहले यानी बुधवार को भी कंपनी के शेयर में 18% से ज्यादा की उछाल आई थी और शेयर 69.05 रुपये पर बंद हुआ था।
तेजी की वजह टाटा संस का सपोर्ट
TTML के शेयर में इस तेजी के पीछे जो वजह सामने आ रही है, वह है इसकी पेरेंट कंपनी टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड में संभावित पूंजी निवेश की खबर। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा संस लिमिटेड को घाटे में चल रही इस टेलीकॉम इकाई में नया फंड डालना पड़ सकता है। टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड पर 19,256 करोड़ रुपये का बकाया है, जिसमें एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) और अन्य देनदारियां भी शामिल हैं।
कंपनी की नेगेटिव नेटवर्थ 17,876 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है और बिना बाहरी सहयोग के वह अपनी वित्तीय ज़िम्मेदारियां पूरी नहीं कर सकती। यही कारण है कि टाटा संस ने कंपनी को सपोर्ट करने के लिए ‘लेटर ऑफ कम्फर्ट’ जारी किया है। गौरतलब है कि TTML, टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड की एक सहायक इकाई है।

बकाया स्थिति और पिछली फंडिंग
रेटिंग एजेंसी CARE Ratings के अनुसार, जून 2019 तक टाटा संस ने टाटा टेलिसर्विसेज लिमिटेड में 46,595 करोड़ रुपये का निवेश किया था। मार्च 2024 तक कुल बकाया 17,830 करोड़ रुपये था, जिसमें से 3,367 करोड़ रुपये TTML और 14,463 करोड़ रुपये TTSL पर बकाया था। मार्च 2025 तक यह कुल बकाया बढ़कर 19,256 करोड़ रुपये हो गया है।
TTML का जबरदस्त प्रदर्शन
TTML के शेयरों ने लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में इसके शेयरों ने 2849% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। 22 मई 2020 को TTML का शेयर सिर्फ 2.66 रुपये था, जो अब 78.15 रुपये पर पहुंच चुका है। बीते एक महीने में ही इस स्टॉक में 27% से अधिक की वृद्धि देखी गई है। कंपनी का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 111.40 रुपये और न्यूनतम स्तर 50.10 रुपे रहा है। 22 मई 2025 को कंपनी का मार्केट कैप 15,290 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



