Upcoming IPOs: कमाई का गोल्डन चांस, इस हफ्ते मार्केट में उतर रहे हैं 9 नए IPO

Upcoming IPOs: कमाई का गोल्डन चांस, इस हफ्ते मार्केट में उतर रहे हैं 9 नए IPO

Upcoming IPOs: कमाई का गोल्डन चांस, इस हफ्ते मार्केट में उतर रहे हैं 9 नए IPO

(Upcoming IPOs, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: May 25, 2025 / 10:45 am IST
Published Date: May 25, 2025 10:45 am IST
HIGHLIGHTS
  • 9 कंपनियों के IPO इस हफ्ते - निवेशकों के लिए बड़ा मौका।
  • SME सेगमेंट में 5 नई कंपनियां करेंगी शेयर बाजार में एंट्री।
  • IPO की शुरुआत 26 मई से, अंतिम इश्यू 30 मई को बंद होगा।

Upcoming IPOs: इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार के प्राइमरी मार्केट में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर 9 कंपनियां अपने-अपने आईपीओ (IPO) लेकर आ रही हैं, जिसमें 4 मेनबोर्ड कंपनियां और 5 स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइज (SME) कंपनियां शामिल है।

मेनबोर्ड IPO: सबसे पहले बात करते हैं मेनबोर्ड सेगमेंट की।

एगिस वोपाक टर्मिनल्स लिमिटेड (Aegis Vopak Terminals Ltd)

यह कंपनी अपनी मूल कंपनी एगिस लॉजिस्टिक्स के तहत् कार्यरत है। यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के जरिए 11.91 करोड़ इक्विटी शेयर जारी कर 2,800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह IPO 26 मई 2025 को खुलेगा और 28 मई 2025 को बंद होगा। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 223 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर तय किया है। एक लॉट में 63 शेयर होंगे। खास बात यह है कि कंपनी पहले ही एंकर निवेशकों से 1,260 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

स्कोडा ट्यूब्स लिमिटेड (Scoda Tubes Ltd)

यह कंपनी 275 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूरी तरह से नया इश्यू लाने की योजना बना रही है। स्कोडा ट्यूब्स का आईपीओ 28 मई से 30 मई 2025 तक खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 130 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर के बीच होगा।

 ⁠

श्लॉस बैंगलोर लिमिटेड (Schloss Bangalore Ltd / Leela Hotels Group)

ब्रुकफील्ड समर्थित यह कंपनी 2,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) के साथ कुल 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है। यह IPO भी 26 मई को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा।

प्रॉस्टारम इंफो सिस्टम्स लिमिटेड (Prostarm Info Systems Ltd)

यह टेक्नोलॉजी फर्म 1.60 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी करके 168 करोड़ रुपये जुटाना की योजना में है। इसका IPO 27 मई से 29 मई 2025 तक खुला रहेगा। शेयर का प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये के बीच तय किया है।

SME सेगमेंट IPO: अब बात करते हैं उन पांच SME कंपनियां जो इस हफ्ते अपने IPO लॉन्च कर रही है।

एस्टोनिया लैब्स लिमिटेड (Astonea Labs Ltd)

कंपनी 27.90 लाख इक्विटी शेयरों का नया इश्यू ला रही है। यह इश्यू 27 मई को खुलेगा और 29 मई को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 128 रुपये से 135 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है और इसे BSE SME इंडेक्स में लिस्ट किया जाएगा।

ब्लू वॉटर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Blue Water Logistics Ltd)

यह कंपनी 30 लाख इक्विटी शेयर जारी कर रही है। इसका इश्यू भी 27 मई को खुलेगा और 29 मई को बंद होगा। इस IPO के लिए प्राइस बैंड 132 रुपये से 235 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है।

निकिता पेपर्स लिमिटेड (Nikita Papers Ltd)

यह कंपनी 64.94 लाख शेयरों के इश्यू के जरिए बाजार से पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। इसका आईपीओ भी 27 से 29 मई तक खुलेगा। शेयर का प्राइस बैंड 95 रुपये से 104 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

एनआर वंदना टेक्सटाइल लिमिटेड (NR Vandana Textile Ltd)

यह कंपनी 61.98 लाख इक्विटी शेयर जारी करने वाली है। इसका IPO भी 28 मई को खुलेगा और 30 मई को बंद होगा। शेयर का प्राइस बैंड 42 रुपये से 45 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

नेपच्यून पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (Neptune Petrochemicals Ltd)

नेपच्यून पेट्रोकेमिकल्स 60 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की योजना बना रही है। यह इश्यू 28 मई को खुलेगा और 30 मई को बंद होगा। इस IPO के लिए कंपनी ने 115 रुपये से 122 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और एक लॉट में 1,000 शेयर होंगे। यह इश्यू NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा।

निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर

इस सप्ताह भारतीय IPO बाजार में निवेश के कई अवसर मिल रहे हैं। जिन निवेशकों की नजर लंबे समय से अच्छे इश्यू पर थी, उनके लिए यह सप्ताह बेहद खास साबित हो सकता है। हालांकि, निवेश से पहले कंपनी की बैकग्राउंड और फाइनेंशियल स्थिति की जांच अवश्य कर लें।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।