Zomato Q1 Results: Zomato की कंपनी को भारी घाटा, लेकिन शेयरबाजार में धमाका, क्या है वजह?
Zomato Q1 Results: Zomato की कंपनी को भारी घाटा, लेकिन शेयरबाजार में धमाका, क्या है वजह?
(Zomato Q1 Results, Image Credit: ANI News)
- Eternal का Q1 नेट प्रॉफिट 90% गिरकर 25 करोड़ रुपये रहा।
- शेयरों में 7.5% तक उछाल, बंद हुए 276.50 रुपये पर।
- B2C ऑर्डर वैल्यू में क्विक कॉमर्स ने फूड डिलीवरी को पीछे छोड़ा।
Zomato Q1 Results: फूड डिलिवरी कंपनी Eternal Ltd (Zomato Ltd) ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के परिणाम जारी किए हैं। जिसको मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि इसका नेट प्रॉफिट 90% फिसलकर 25 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 253 करोड़ रुपये था। हालांकि, रेवेन्यू में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है।
Zomato का रेवेन्यू सालाना आधार पर 70.4% बढ़कर 7,167 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 4,206 करोड़ रुपये था। साथ ही कंपनी के खर्चों में भी बढ़ोतरी देखी गईऔर यह 77% बढ़कर 7,433 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के CFO ने बताया कि एडजस्टेड EBITDA भी सालाना आधार पर 42% गिरकर 172 करोड़ रुपये हो गया है।

शेयरों में आई जबरदस्त उछाल
कमजोर मुनाफे के बावजूद Zomato Ltd के शेयरों में उछाल देखने को मिली। सोमवार 21 जुलाई को शेयर में दिन के दौरान 7.50% तक की उछाल आई और यह 277 रुपये तक पहुंच गया। जो दिन के आखिरी में यह 276.50 रुपये पर बंद हुआ।
Eternal Ltd ने की नई कंपनी की घोषणा
वहीं, Eternal Ltd ने एक नई कंपनी लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसका नाम Blinkit Foods होगा। यह कंपनी Zepto Café जैसे क्विक सर्विस फूड बिजनेस मॉडल पर काम करेगी।
क्विक कॉमर्स ने फूड डिलिवरी को पछाड़ा
Eternal ने बताया कि उनके B2C बिजनेस का नेट ऑर्डर वैल्यू 55% चढ़कर 20,183 करोड़ रुपये हो गया है। पहली बार क्विक कॉमर्स का नेट ऑर्डर वैल्यू फूड डिलिवरी से अधिक रहा है। अब B2C रेवेन्यू में आधा योगदान क्विक कॉमर्स से आता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



