Zomato Share Price: नए CEO की एंट्री से शेयर को झटका! लेकिन ब्रोकरेज को दिखा ब्राइट फ्यूचर, दिया 320 रुपये का लक्ष्य
Zomato Share Price: नए CEO की एंट्री से शेयर को झटका! लेकिन ब्रोकरेज को दिखा ब्राइट फ्यूचर, दिया 320 रुपये का लक्ष्य
(Zomato Share Price, Image Credit: Meta AI)
- नए CEO की नियुक्ति के बाद इटरनल का शेयर 1.72% गिरकर ₹256.90 पर पहुंचा।
- आदित्य मंगला बने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के नए CEO।
- ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने शेयर पर ₹320 का टारगेट और ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी।
Zomato Share Price: फूड डिलीवरी सेक्टर की जानी-मानी कंपनी इटरनल लिमिटेड (Zomato limited) के शेयरों में 7 जुलाई 2025 को गिरावट देखी गई। यह गिरावट उस वक्त आई जब कंपनी ने अपने फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के लिए नए CEO का ऐलान किया। कंपनी ने जानकारी दी कि आदित्य मंगला को 6 जुलाई 2025 से दो वर्षों के लिए इस पद की जिम्मेदारी दी गई है। वह राकेश रंजन की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल पहले ही अप्रैल में समाप्त हो चुका था। इटरनल ने बताया कि 6 जुलाई के बाद रंजन सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल (SMP) नहीं रहेंगे।
लीडरशिप बदलाव पर कंपनी के फाउंडर ने क्या कहा?
कंपनी के संस्थापक और CEO दीपिंदर गोयल ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर लिखा, ‘यह सिर्फ पद परिवर्तन नहीं है, बल्कि यह संकेत है कि हमें अगले अध्याय में किस तरह के नेतृत्व की जरूरत है।’ उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छा नेता सिर्फ निर्णय लेने वाला नहीं होता, बल्कि वह उन चीजों को भी समझता है जो अभी स्पष्ट नहीं दिखतीं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘हमें ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो सिर्फ निर्देश न दें, बल्कि सुनें और समझें।’

नए सीईओ की पृष्ठभूमि
आदित्य मंगला अब नए CEO होंगे, वे कंपनी के साथ 2021 से जुड़े हुए हैं। इससे पहले वे इटरनल के फूड ऑर्डरिंग और डिलीवरी बिजनेस के प्रोडक्ट हेड के रूप में कार्य कर रहे थे। उनके पास इस क्षेत्र में काफी अनुभव है और उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में कंपनी एक नया मुकाम हासिल करेगी।
ब्रोकरेज फर्म्स का नजरिया
हालांकि CEO के बदलाव के बाद शेयर पर थोड़ा दबाव देखने को मिला है, फिर भी अंतर्राष्ट्रीय ब्रोकरेज मॉर्गन स्टेनली ने इटरनल पर अपनी ‘ओवरवेट’ रेटिंग कायम रखी है और इसका टारगेट प्राइस 320 रुपये तय किया है। उनका मानना है कि सीनियर मैनेजमेंट में बदलाव से निवेशकों की भावनाओं पर प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन कंपनी ने बीते चार वर्षों में कई बदलावों के बावजूद अपनी बाजार हिस्सेदारी मजबूत बनाए रखी है। सोमवार दोपहर 1:31 बजे इटरनल का शेयर 1.72% की गिरावट के साथ 256.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था, लेकिन साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 22% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



