IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम का आगाज, यहां देखिए मेधावी छात्राओं का सम्मान LIVE |

IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम का आगाज, यहां देखिए मेधावी छात्राओं का सम्मान LIVE

IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम का आगाज, यहां देखिए लाइव प्रोग्राम IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: Swarn Sharda Scholarship Distribution Program Kicks Off, Watch Live Program Here

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : July 7, 2022/6:46 pm IST

IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: रायपुर। अपने सामाजिक सरोकारों का निर्वहन करते हुए IBC24 समाचार चैनल हर साल प्रदेश के हर जिले की टॉपर बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित करता है। इस बार यह कार्यक्रम आज यानि गुरुवार 7 जुलाई को आयोजित किया गया है। जीई रोड, रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन केपिटल में हुए भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। साथ ही इस मौके पर आईबीसी-24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और राजेंद्र गोयल की उपस्थिति रहेंगे। प्रदेश के 28 जिलों से 30 छात्राओं ने सीजी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर कीर्तिमान रचा है, वहीं प्रदेश के पांचों संभाग से 5 बेटों ने टॉप किया है। इन सभी छात्र छात्राओं को आईबीसी-24 की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत आईबीसी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप में चयनित बेटियों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का चेक और प्रमाण पत्र देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों इन छात्राओं का सम्मान किया जाना है।

कार्यक्रम की शुरूआत में विशेष अतिथ ​के रूप में मौजूद श्रद्धा शुक्ला ने अपने अनुभव शेयर किए हैं, श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ की प्रथम आईएएस टॉपर रही हैं। साथ ही एक अन्य विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ के एग्रो बिजनेस स्टार्टअप कुलदीप पटेल ने भी अपने बिजनेस से संबंधित अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि वे किस तरह से अपने जीवन में सफलता पायी है। इनके अलावा विशेष अतिथि के रूप में चित्रसेन साहू जो कि एक पैरा माउंटेनियर हैं वे भी मौजूद रहे और अपनी सफलता की कहानी सुनाई। मंच पर इन अतिथियों का सम्मान क्रमश: बिजनेस टीम के सीनियर मैनेजर यासर खान, रिजनल बिजनेस हेड रविकांत डिमोले और आईबीसी न्यूज के इनपुट एडिटर संजय शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

read more:  SSP Scholarship status

IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: बता दें कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का आयोजन 2016 से नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी संभाग टॉपर बेटे और जिला टॉपर बेटियों को सम्मानित किया जाता है।

इस बार छत्तीसगढ़ के 28 जिलों से 30 बेटियों ने अपने-अपने जिलों में टॉप किया है। इन बेटियों ने IBC24.IN से बात करते हुए बताया कि वे उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है उसे आईबीसी-24 की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। यह उनके और समाज के लिए गौरव की बात है। वहीं संभाग स्तर पर टॉपर बेटों ने कहा, यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। इस तरह की उपलब्धियों को सम्मान देकर IBC24 ने हमारा गौरव बढ़ाया है।