IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: ‘हर दायित्व को निष्ठा-ईमानदारी से निभाएं”.. IBC24 के मंच से CM साय ने दी मेधावियों को शुभकामनायें, सुनें
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, वह प्रदेश के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देना चाहते है कि उन्होंने जो भी लक्ष्य तय किया है, उस पर सफल हो।
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025
रायपुर: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्हीं भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार भी छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में टॉप आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किए गए। वहीं प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा और उसके स्कूल को भी सम्मानित किया जा रहा है।
हर जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएं: CM विष्णुदेव साय
सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने शिरकत की। इस अवसर पर IBC24 के एडिटर-इन-चीफ रविकांत मित्तल ने सीएम से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने स्कॉलरशिप सम्मान के साथ प्रदेश के बेटी-बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए IBC24 को धन्यवाद ज्ञापित किया।
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: मुख्यमंत्री ने इस बात पर चुटकी ली कि, सभी बच्चें डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आईएएस बनना चाहते है, लेकिन कोई नेता नहीं बनना चाहता। सीएम की इस चुटकी पर सभी मुस्कुराने लगे।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, वह प्रदेश के सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देना चाहते है कि उन्होंने जो भी लक्ष्य तय किया है, उस पर सफल हो। सीएम ने कहा कि, कोई भी काम छोटा नहीं होता बल्कि हमें जो भी जिम्मेदारी मिलें उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाए, यह प्रयास हो।
खुद के विषय पर चर्चा करते हुए सीएम ने बताया कि राजनीति में आने के बारें में उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था। वह एक छोटे से गाँव के साधारण परिवार से आते है। कम उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया हट गया था, ऐसे में उनके सामने कई बड़ी जिम्मेदारियां थी जिसे उन्होंने पूरी निष्ठा से निभाया। आज भी जब पार्टी ने उन्हें यह बड़ा दायित्व दिया है तो वह इसे भी बेहतर तरीके से निभाने का सतत प्रयास कर रहे है। सुनें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ पूरी बातचीत..

Facebook



