Apple Discount: एप्पल यूजर्स को बड़ा झटका!.. कंपनी ने बंद किये अपने यह 6 डिवाइसेस, iPhone 17 लॉन्चिंग के बाद फैसला

नए iPhone 17 सीरीज़ और Apple की लेटेस्ट वॉचेज़ के साथ, कंपनी ने साफ़ कर दिया है कि उसका फ़ोकस आगे आने वाले प्रीमियम और अपग्रेडेड प्रोडक्ट्स पर होगा।

Apple Discount: एप्पल यूजर्स को बड़ा झटका!.. कंपनी ने बंद किये अपने यह 6 डिवाइसेस, iPhone 17 लॉन्चिंग के बाद फैसला

Image Source: Swappie

Modified Date: September 12, 2025 / 02:19 pm IST
Published Date: September 12, 2025 2:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लॉन्च के साथ कंपनी ने 6 पुराने प्रोडक्ट्स को बंद कर दिया।
  • iPhone 16 Pro, 16 Pro Max और 16 Plus अब लाइनअप से हटा दिए गए।
  • iPhone 15 सीरीज़, Watch Series 10 और Watch Ultra 2 भी अब उपलब्ध नहीं होंगे।

Apple Discount: मुंबई: एप्पल हर साल नए मॉडल लॉन्च होते ही अपने कुछ पुराने मॉडल को भी अपनी वेबसाइट से हटा देता है। हालांकि, ये फोन पूरा स्टॉक खत्म होने तक मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध रहते हैं। एप्पल ने पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। इन दोनों फोन को एप्पल के नए आईफोन iPhone 17 और iPhone Air रिप्लेस करेंगे। आइये जानते हैं  एप्पल ने कौन-कौन से फ़ोन को बंद किया और कौन से डिवाइस को सिर्फ रीप्लेस किया है।

Read More: iphone 17 Specifications: iphone 17 की खूबियां जानकर घूम जाएगा आपका दिमाग.. कीमतें तो और भी ज्यादा चौंकाने वाली..

लॉन्च के तुरंत बाद Apple ने अपने ऑनलाइन स्टोर से कुछ पुराने iPhone मॉडल हटा दिए हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि वे फोन पूरी तरह बंद हो गए हैं। ग्राहक इन्हें अभी भी ऑथराइज्ड रिटेलर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और रिटेल स्टोर्स से तब तक खरीद सकते हैं, जब तक स्टॉक उपलब्ध है।

 ⁠

लॉन्च के बाद बंद हुए 6 Apple डिवाइस

Apple ने इस हफ़्ते अपने Event 2025 में iPhone 17 सीरीज़ के साथ नई Watch Series और AirPods Pro लॉन्च किये थे, लेकिन नए प्रोडक्ट्स के आने के साथ ही कंपनी ने अपनी कई पुरानी और पॉपुलर डिवाइस को लाइनअप से हटाने का फ़ैसला भी किया है। आइए जानते हैं कौन से Apple डिवाइस अब आधिकारिक तौर पर बंद कर दिए गए हैं।

1. iPhone 16 Pro और 16 Pro Max

Apple ने iPhone 17 Pro और 17 Pro Max के लॉन्च के बाद 16 Pro सीरीज़ को डिस्कंटिन्यू कर दिया है। कंपनी आमतौर पर केवल एक फ़्लैगशिप मॉडल को ही लाइनअप में रखती है, इसलिए अब ये मॉडल सीधे Apple से नहीं मिलेंगे। हालांकि, थर्ड-पार्टी प्लेटफ़ॉर्म्स पर इन मोबाइल फ़ोन्स का स्टॉक अभी भी मौजूद रहेगा।

2. iPhone 16 Plus

Apple ने Plus वेरिएंट को भी बंद कर दिया है, बिलकुल वैसे ही जैसे पहले Mini वर्ज़न को हटाया गया था। 16 Plus केवल बड़ी स्क्रीन और बैटरी के कारण अलग था, और अब कंपनी ने Air वर्ज़न को रखा है जो और ज़्यादा महंगा है।

3. iPhone 15 और 15 Plus

2023 में लॉन्च हुए iPhone 15 और 15 Plus को भी अब Apple की ऑफ़िशियल लिस्ट से हटा दिया गया है। आगे से iPhone 16e और iPhone 16 कंपनी के सबसे किफ़ायती मॉडल होंगे। हालांकि, 15 सीरीज़ के डिवाइस अभी भी लिमिटेड स्टॉक्स में दूसरे प्लेटफ़ॉर्म्स से खरीदे जा सकते हैं।

4. Apple Watch Series 10

2024 में आई Watch Series 10 को अब नए Series 11 मॉडल ने रिप्लेस कर दिया गया है। नया वर्ज़न पतला डिज़ाइन और बड़ी स्क्रीन के साथ आया है।

5. Apple Watch Ultra 2

नए Ultra 3 मॉडल के आने के बाद Ultra 2 को भी आधिकारिक रूप से लाइनअप से हटा दिया गया है। Ultra 2 को पिछली बार iPhone 16 सीरीज़ के साथ एक नए कलर में लॉन्च किया गया था।

6. Apple Watch SE (2024)

Apple Discount: अब बाज़ार में कंपनी की सबसे किफ़ायती स्मार्टवॉच Watch SE 3 होगी। ये मॉडल पिछले SE को रिप्लेस करेगा। SE 3 की क़ीमत भारत में लगभग ₹24,500 रखी गई है, जो पुराने वर्ज़न के बराबर है।

Read More: iOS 26 Release Date Confirmed: पुराने iPhone इस दिन से हो जाएंगे नए, Apple ने किया iOS 26 की रिलीज डेट का ऐलान, जानिए क्या है इसकी खासियत

नए iPhone 17 सीरीज़ और Apple की लेटेस्ट वॉचेज़ के साथ, कंपनी ने साफ़ कर दिया है कि उसका फ़ोकस आगे आने वाले प्रीमियम और अपग्रेडेड प्रोडक्ट्स पर होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।