ChatGPT Go Plan: OpenAI का बड़ा ऐलान, ChatGPT Go प्लान भारत में लॉन्च, जानें कितना देना होगा हर महीने

ChatGPT Go Plan: OpenAI का बड़ा ऐलान, ChatGPT Go प्लान भारत में लॉन्च, जानें कितना देना होगा हर महीने

ChatGPT Go Plan: OpenAI का बड़ा ऐलान, ChatGPT Go प्लान भारत में लॉन्च, जानें कितना देना होगा हर महीने

(ChatGPT Go Plan, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: August 19, 2025 / 03:29 pm IST
Published Date: August 19, 2025 3:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go प्लान – सिर्फ ₹399 प्रति माह।
  • अब UPI से भी कर सकेंगे सब्सक्रिप्शन का भुगतान।
  • ChatGPT Plus और Pro जैसे दो प्रीमियम प्लान भी उपलब्ध।

ChatGPT Go Plan: भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बाजार है, जहां उपयोगकर्ता और व्यवसाय दोनों इसकी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। देश एआई तकनीक को अपनाने में अग्रणी बन रहा है।

भारत में OpenAI ने अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान, ChatGPT Go लॉन्च कर दिया है। यह ChatGPT का सबसे किफायती प्लान है, जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह रखी गई है। कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि अब सभी ChatGPT सब्सक्रिप्शन की पेमेंट यूपीआई के माध्यम से की जा सकेगी, जिससे पूरे देश के यूजर्स के लिए OpenAI के एडवांस्ड AI फीचर्स तक पहुंच और आसान हो जाएगी। OpenAI के अनुसार, ChatGPT Go प्लान को विशेष रूप से भारत में एडवांस्ड AI तकनीकों को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के लिए तैयार किया गया है।

ChatGPT के अन्य प्लान्स

ChatGPT Go के अलावा, OpenAI के पास दो और प्लान मौजूद हैं। इनमें से एक है ChatGPT Plus, जिसका एक महीने की कीमत 1999 रुपये है। यह उन पेशेवरों और व्यवसायों के लिए है जिन्हें अधिक क्षमता, अनुकूलन और एडवांस्ड AI मॉडल तक पहुंच की जरूरत होती है। इसके अलावा, OpenAI ने ChatGPT Pro भी पेश किया है, जो बड़े पैमाने पर इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है और इसका एक महीने का सब्सक्रिप्शन 19,900 रुपये है।

 ⁠

भारत ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार

भारत, ChatGPT का अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार बन गया है। OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट, निक टर्ली ने कहा कि भारत में लाखों लोग प्रतिदिन ChatGPT का उपयोग सीखने, काम करने, रचनात्मकता बढ़ाने और समस्याओं के समाधान के लिए करते हैं। इस तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए, कंपनी ChatGPT Go के जरिए AI की क्षमताओं को और अधिक लोगों तक पहुंचाने को उत्साहित है।

अमेरिका के बाद भारत OpenAI का प्रमुख बाजार

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इस महीने की शुरुआत में जानकारी दी कि अमेरिका के बाद भारत कंपनी का सबसे बड़ा बाजार है और जल्द ही यह सबसे बड़ा बाजार बन सकता है। उन्होंने कहा, ‘भारत में AI का उपयोग जिस तेजी से हो रहा है और जिस तरह यूजर्स इसे अपनाते हैं, वह बेहद प्रेरणादायक है।’ साथ ही, यूपीआई आधारित भुगतान विकल्प से भारत के यूजर्स के लिए भुगतान प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी, जिससे OpenAI के एडवांस्ड फीचर्स तक पहुंच और बेहतर होगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।