Elon Musk on Whatsapp: एलन मस्क का बड़ा दावा ‘वॉट्सऐप पढ़ रहा है आपकी हर चैट!’… टक्कर देने आ रहा X Chat, जल्द होगा लॉन्च

एलन मस्क ने वॉट्सऐप को टक्कर देने वाला X Chat ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसमें यूजर की चैट पूरी तरह सुरक्षित होगी और कोई विज्ञापन नहीं दिखेंगे। ये ऐप मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' के साथ भी इंटीग्रेट होगा।

Elon Musk on Whatsapp: एलन मस्क का बड़ा दावा ‘वॉट्सऐप पढ़ रहा है आपकी हर चैट!’… टक्कर देने आ रहा X Chat, जल्द होगा लॉन्च

Elon Musk on Whatsapp / Image Source: ANI News

Modified Date: November 1, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: November 1, 2025 4:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एलन मस्क लाएंगे X Chat, वॉट्सऐप को टक्कर देने वाला नया ऐप।
  • X Chat में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और जीरो विज्ञापन का वादा।
  • यूजर की चैट पूरी तरह सुरक्षित, थर्ड पार्टी सर्विस का कोई इस्तेमाल नहीं।

Elon Musk on Whatsapp:एलन मस्क ने वॉट्सऐप को टक्कर देने वाला नया ऐप X Chat लाने का ऐलान किया है। एक पॉडकास्ट में उन्होंने वॉट्सऐप पर गंभीर आरोप लगाए, हालांकि इस दावे के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया गया। टेस्ला और स्टारलिंक जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने कहा कि वॉट्सऐप को पता होता है कि लोग क्या मैसेज कर रहे हैं। उनका दावा है कि इस जानकारी का इस्तेमाल यूजर को कौन-से विज्ञापन दिखाने हैं ये तय करने में होता है। मस्क इसे बड़ी सुरक्षा खामी मानते हैं और इसी वजह से उन्होंने X Chat लॉन्च करने का ऐलान किया। ये नया ऐप वॉट्सऐप का मुकाबला करेगा और आने वाले महीनों में उपलब्ध होगा। इसे स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकेगा और ये मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के साथ भी जुड़ा होगा।

X Chat में क्या खास होगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मस्क ने कहा है कि X Chat में यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलेगा। ये बिटकॉइन की तरह पीयर-टू-पीयर सिस्टम पर आधारित होगा। मस्क ने पॉडकास्ट में दावा किया कि ऐप पूरी तरह सुरक्षित होगा कोई विज्ञापन नहीं दिखेंगे और चैट पूरी तरह प्राइवेट रहेंगी। साथ ही, किसी भी थर्ड पार्टी सर्विस का इस्तेमाल नहीं होगा जिससे यूजर के डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

जीरो विज्ञापन का दावा

एलन मस्क का दावा है कि X Chat में जीरो विज्ञापन, जीरो डेटा प्रूफिंग और जीरो समझौता होगा। यहाँ होने वाली सभी बातचीत गोपनीय रहेगी और X भी इसे नहीं पढ़ पाएगा। यूजर एक-दूसरे को डायरेक्ट मैसेज भेज सकेंगे, फाइल शेयर कर सकेंगे, और ऑडियो-वीडियो कॉल भी कर सकेंगे।

 ⁠

वॉट्सऐप पर आरोपों की सच्चाई

Elon Musk on Whatsapp: हालांकि, मस्क के आरोपों के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया गया। वॉट्सऐप हमेशा कहता आया है कि यूजर के मैसेज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। फ़िलहाल मस्क के आरोपों में सच्चाई होने का कोई प्रूफ नहीं है और ये X Chat को प्रमोट करने का एक तरीका भी हो सकता है।ये पहली बार नहीं है जब मस्क ने किसी प्लेटफॉर्म पर आरोप लगाए हों। वॉट्सऐप पर हमला करने से पहले वो लगातार विकिपीडिया पर हमलावर रहे। इसी के चलते उन्होंने विकिपीडिया को टक्कर देने के लिए Grokipedia लॉन्च किया है।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।