Google Gemini New Update: गूगल जेमिनी लेकर आया कमाल का अपडेट, कम उम्र के बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स को देखते हुए बनाया गया खास फीचर |

Google Gemini New Update: गूगल जेमिनी लेकर आया कमाल का अपडेट, कम उम्र के बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स को देखते हुए बनाया गया खास फीचर

Google Gemini New Update: गूगल जेमिनी लेकर आया कमाल का अपडेट, कम उम्र के बच्चों के साथ-साथ पैरेंट्स को देखते हुए बनाया गया खास फीचर

Edited By :  
Modified Date: May 2, 2025 / 11:29 AM IST
,
Published Date: May 2, 2025 11:28 am IST
HIGHLIGHTS
  • 13 साल से कम उम्र के बच्चे भी Gemini AI का इस्तेमाल कर सकेंगे
  • इस फीचर से पैरेंट्स को भी फायदा होगा
  • ये फीचर अमेरिका में 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा

Google Gemini New Update: गूगल ने अपने AI चैटबॉट Gemini को कम उम्र के बच्चों के लिए खास तैयारियां कर ली है। ये फीचर बच्चों और माता-पिता के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जी हां, गूगल ने ऐलान किया है की 13 साल से कम उम्र के बच्चे भी Gemini AI का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे छोटे बच्चे भी AI की मदद से पढ़ाई, जरूरी जानकारी और क्रिएटिव कामों में मदद ले सकेंगे। इस फीचर से पैरेंट्स को भी फायदा होगा। माता-पिता अपने बच्चों की सर्च एक्टिविटी पर भी नजर रख सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा ये फीचर..

Read More: Amazon Great Summer Sale 2025: अमेजन पर शुरू हुई समर सेल.. AC, TV, फ्रिज, कूलर जैसे ढेर सारे अप्‍लायंस पर मिल रही 75% तक की छूट

Google ने एड करेगा Parental Control फीचर

Google के अनुसार, बच्चों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए Gemini में अब Parental Control वाले फीचर्स शामिल करने जा रहा है। इसका मतलब है कि माता-पिता देख सकेंगे कि उनका बच्चा AI से क्या पूछ रहा है या क्या सीख रहा है। इसके अलावा, बच्चे केवल Kid-Friendly यानी उनके उम्र के हिसाब से बनी हुई जानकारी ही ले पाएंगे। AI को इस तरह से तैयार किया गया है कि वो बच्चों को कोई गलत या खतरनाक जानकारी न दे सके।

Read More: Whatsapp Web Latest Feature: व्हाट्सएप वेब यूजर्स की मौज.. चैट के साथ अब जल्द मिलेगा ये धांसू फीचर, जानें कैसे उठा सकेंगे लाभ

पैरेंट्स के साथ स्कूल के पास रहेगा कंट्रोल

Gemini इस्तेमाल करने वाले बच्चों पर उनके माता-पिता के साथ स्कूल एडमिन टीम भी नजर रख सकेंगे। अगर बच्चा स्कूल अकाउंट से लॉगइन करेगा तो Google Admin Console के जरिए उसकी एक्टिविटी पर स्कूल नजर रख पाएगा। वहीं, पैरेंट्स Family Link की मदद से अपने बच्चों के Google अकाउंट और Gemini को एक्सेस कर सकेंगे।

Read More: Jio Latest Recharge Plan: जियो यूजर्स की बल्ले-बल्ले.. 900 से भी कम रुपए में मिलेगी 11 महीने की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB हाई-स्पीड डेटा

कैसे मिलेगा ये फीचर

जानकारी के लिए बता दे की ये फीचर शुरुआत में केवल अमेरिका में 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए शुरू किया जाएगा। इसके लिए बच्चों का Google अकाउंट Family Link से जोड़ना जरूरी होगा। वहीं, भारत और अन्य देशों में ये फीचर कब आएगा, इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

 

 

Google अपने Gemini AI चैटबॉट में बच्चों की सुरक्षा के लिए कौन-सा फीचर जोड़ा जा रहा है?

Gemini में Parental Control फीचर जोड़ा जा रहा है ताकि माता-पिता बच्चों की गतिविधियों पर निगरानी रख सकें।

Parental Control फीचर से माता-पिता क्या कर पाएंगे?

माता-पिता देख पाएंगे कि उनका बच्चा AI से क्या पूछ रहा है और क्या सीख रहा है।

बच्चों को Gemini AI से किस प्रकार की जानकारी मिलेगी?

बच्चों को केवल Kid-Friendly यानी उनकी उम्र के अनुसार उपयुक्त और सुरक्षित जानकारी ही मिलेगी।
 
Advertisement