Google Chrome: क्रोम  यूजर्स सावधान..! कंप्यूटर और लैपटॉप यूज करने वाले फटाफट कर लें ये काम, सरकार ने जारी की चेतावनी

Google Chrome: क्रोम यूजर्स सावधान..! कंप्यूटर और लैपटॉप यूज करने वाले फटाफट कर लें ये काम, सरकार ने जारी की चेतावनी

Google Chrome: क्रोम  यूजर्स सावधान..! कंप्यूटर और लैपटॉप यूज करने वाले फटाफट कर लें ये काम, सरकार ने जारी की चेतावनी

Google Chrome/Image Credit: Pexels

Modified Date: May 20, 2025 / 01:10 pm IST
Published Date: May 20, 2025 1:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • क्रोम  यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की चेतावनी
  • Google के ब्राउजर क्रोम के पुराने वर्जन में खामियां मिली
  • हैकर्स आसानी से यूजर्स के कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते हैं

Google Chrome: नई दिल्ली। अगर आप भी कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं तो कृपया ध्यान दें, सरकार ने आपके लिए चेतावनी जारी की है। सरकारी एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए एक अलर्ट जारी टेक दिग्गज के वेब ब्राउजर में मौजूद कुछ खामियों को लेकर जानकारी दी है। इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपको लैपटॉप से जरूरी डेटा चुरा सकते हैं। इतना ही नहीं वे आपका लैपटॉप या कंप्यूटर आसानी से हैक भी कर सकते हैं।

Read More: Dipika Kakar: गंभीर बीमारी से जूझ रही दीपिका कक्कड़, हॉस्पिटल से सामने आया वीडियो, दिलासा देते दिखे शोएब इब्राहिम 

CERT-In को मिली ये खामियां 

CERT-In का कहना है कि, Google  के ब्राउजर क्रोम के पुराने वर्जन में कुछ ऐसी खामियां मिली हैं, जिससे हैकर्स आसानी से यूजर्स के कंप्यूटर को एक्सेस कर सकते हैं। यही नहीं वे वायरस रन करवाकर आपके डिवाइस को हैक करने के साथ डेटा भी चोरी कर सकते हैं।

 ⁠

136.0.7103.114 से पहले के वर्जन में हैं बग्स

अगर आप Windows में क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो 136.0.7103.114 से पहले के वर्जन में ये बग्स मौजूद हैं। अगर आप Mac या Linux यूजर्स हैं तो 136.0.7103.113 से पहले के वर्जन में यह बग मौजूद है। CERT-In ने बताया है कि, गूगल क्रोम के पुराने वर्जन में दो बग्स शामिल हैं। जिसमें एक,  CVE-2025-4664 क्रोम का यह बग ब्राउजर के Loader पॉलिसी को ठीक से अप्लाई नहीं करता है। इससे हैकर एक स्पेशल डिजाइन वेबसाइट से आपके कंप्यूटर से डेटा चोरी कर सकता है। वहीं, दूसरा CVE-2025-4609 बग क्रोम के Mojo कंपोनेंट में मौजूद है, जो हैंडलिंग इश्यू क्रिएट करता है। इसका फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम को एक्सेस कर सकते हैं।

Read More: Couple Viral Video From Kedarnath: केदारनाथ धाम में कपल ने की अश्लील हरकत, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल 

सेफ्टी के लिए करें ये काम

CERT-In ने क्रोम यूजर्स को इन बग्स से बचने के लिए कहा है कि, अपने सिस्टम में लेटेस्ट क्रोम ब्राउजर का इस्तमाल करना होगा। इसके लिए उन्हें क्रोम को अपडेट करना होगा। ये कैसे होगा, इसके लिे आपको नीचे दिए गए स्टेप्स  फॉलो करने होंगे..

  • स्टेप 1: अपने कंप्यूटर में Chrome ब्राउजर ओपन करें।
  • स्टेप 2: दाईं ओर तीन डॉट्स (Menu) पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब आपको Help में About Google Chrome पर जाना है।
  • स्टेप 4: Chrome ब्राउजर खुद ही अपडेट होने लगेगा। जैसे ही अपडेट हो जाएं तो अपना ब्राउजर रीस्टार्ट करें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में