Instagram New Feature: अब हर देखी रील होगी सिर्फ एक क्लिक दूर, Instagram का नया वॉच हिस्ट्री फीचर जानें यहां
इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने बताया कि अब इंस्टाग्राम रील्स में वॉच हिस्ट्री फीचर उपलब्ध है। इससे यूजर्स अपनी देखी हुई रील्स फिर से आसानी से देख सकेंगे और पसंदीदा कंटेंट को खोजने में अपना समय बचा सकेंगे।
(Instagram New Feature, Image Credit: Pixabay)
- अब इंस्टाग्राम रील्स में Watch History फीचर आ गया।
- यह सुविधा आपको देखी हुई रील्स दोबारा देखने की सुविधा देती है।
- फीचर से यूजर्स की खोई हुई रील्स ढूँढने की परेशानी खत्म होगी।
Instagram New Feature: आजकल इंस्टाग्राम पर रील्स का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर कोई इसे लगातार स्क्रॉल करता रहता है। लेकिन यूजर्स को एक परेशानी होती थी, जो रील एक बार देख ली, उसे बाद में ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता था। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम ने रील्स में वॉच हिस्ट्री का नया फीचर पेश किया है। अब आप अपनी देखी हुई रील्स को आसानी से दोबारा देख सकेंगे।
सीईओ ने किया नए फीचर लॉन्च का ऐलान
इंस्टाग्राम के सीईओ एडम मोसेरी ने एक वीडियो के माध्यम से इस नई सुविधा की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह फीचर यूजर्स को उन रील्स को ढूंढने में मदद करेगा, जिन्हें वह पहले नहीं ढूंढ पा रहे थे। जैसे ही यह घोषणा हुई इंस्टाग्राम यूजर्स ने इसे लेकर धन्यवाद और पॉजिटिव प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।
वॉच हिस्ट्री फीचर कैसे इस्तेमाल करें?
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंस्टाग्राम में Settings > Your Activity > Watch History में जाना होगा। यहां आपकी सभी देखी हुई रील्स रिकॉर्ड होंगी, जिन्हें आप कभी भी दोबारा देख सकते हैं।
इस फीचर की जरूरत क्यों पड़ी?
इंस्टाग्राम रील्स स्क्रॉल करते समय अगर यूजर्स के पास कॉल आ जाए या ऐप रिफ्रेश कर दें, तो उनकी देखी हुई रील्स गायब हो जाती थीं। करोड़ों यूजर्स लंबे समय से इस सुविधा की मांग कर रही थी। इंस्टाग्राम की टेक टीम ने इस समस्या का समाधान वॉच हिस्ट्री फीचर के जरिए किया है।
यूजर्स के लिए फायदेमंद
इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से यूजर्स अपनी पसंदीदा रील्स दोबारा देख पाएंगे, कोई भी वीडियो या मजेदार कंटेंट खो नहीं पाएंगे। इससे इंस्टाग्राम का यूजर एक्सपीरियंस और भी सुविधाजनक तथा अधिक मजेदार हो जाएगा।
इन्हें भी पढ़े:
- Starlink Service Launch: लो हो गया खुलासा… इस दिन शुरू होगी भारत में एलन मस्क की Starlink! इस कीमत में मिलेगी हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट, जानिए जियो से सस्ता होगा या महंगा?
- PM Kisan Yojana 21st Installment Update: क्या नवंबर की शुरुआत में आएगी 21वीं किस्त? यहां देखें पूरी जानकारी
- Silver Price Today 26 October: चांदी 10 दिन में 34,000 रुपये सस्ती, क्या अब भी बचा है दम या पूरी गिर गई? जानिए एक्सपर्ट ने क्या कहा?

Facebook



