iPhone Call Screening: कॉल आने से पहले जानें Caller का मकसद! iPhone में आया ये कमाल का फीचर
Apple एक नया फीचर विकसित कर रहा है जो कॉल आने पर पहले ही बताएगा की सामने वाला किस काम के लिए कॉल कर रहा है। यह विशेष रुप से अननोन और स्पैम कॉल्स से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे यूजर्स को समय बर्बाद होने से बचाने और महत्वपूर्ण कॉल्स को प्राथमिकता देने में काफी मदद मिलेगी।
(iPhone Call Screening, Image Credit: apple)
- Apple का नया फीचर कॉल आने से पहले बताएगा कॉलर का मकसद।
- अनजान नंबर से कॉल आने पर iPhone पूछेगा कॉल करने का कारण।
- स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने में मिलेगा ज्यादा कंट्रोल।
नई दिल्ली: iPhone Call Screening: अब iPhone यूजर्स के लिए एक ऐसे जबरदस्त फीचर आने वाला है, जिससे कॉल आने से पहले ही पता चल जाएगा कि सामने वाला कॉल क्यों कर रहा है। Apple इस फीचर को खासतौर पर अनजान नंबर से आने वाली परेशान करने वाली स्पैम कॉल्स के निपटने के लिए तैयार किया जा रहा है।
स्पैम कॉल्स से मिलेगी निजात
हम सभी अक्सर दिनभर कई अनचाहे कॉल्स का सामना करना पड़ता हैं, चाहे वह क्रेडिट कार्ड, लोन या किसी और वजह से हो। Apple ने पहले भी कॉल स्क्रीनिंग फीचर दिया था, जो अनजान नंबर से कॉल आने पर उसे सीधे वॉइसमेल पर भेज देता था। लेकिन इससे महत्वपूर्ण कॉल्स भी छूट जाते थे। अब एक नया ‘Ask Reason for Calling’ फीचर यूजर्स को कॉल करने वाले का नाम और कॉल का मकसद बताकर बेहतर कंट्रोल करेगा।
कॉल आने से पहले iPhone कॉलर से करेगा पूछताछ
Apple की वेबसाइट के अनुसार, यह फीचर कॉल स्क्रीनिंग सेटिंग्स में एक नया ऑप्शन होगा। इसे ऑन करने पर iPhone अनजान नंबर से आने वाली कॉल पर कॉलर से नाम और कॉल का कारण पूछेगा। जब कॉलर ये जानकारी देगा, तभी फोन रिंग होगा और यूजर को पूरी जानकारी मिल जाएगी। इस प्रकार यूजर यह तय कर सकेगा कि कॉल रिसीव करना है या नहीं।
यह फीचर जरूरी क्यों है?
यह नया फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है, जो स्पैम कॉल्स से बचना चाहते हैं लेकिन जरूरी कॉल्स को मिस नहीं करना चाहते। यह फीचर बैकग्राउंड में काम करता है और केवल तभी सूचना देता है जब कॉलर ने कॉल का कारण बताया हो। इससे अनावश्यक कॉल्स से छुटकारा और जरूरी कॉल्स की पहचान आसानी की जा सकेगी।
कॉल स्क्रीनिंग कैसे करें एक्टिव?
इसके लिए अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर फोन ऐप के सेक्शन में ‘Screen Unknown Callers’ पर जाएं। यहां ‘Ask Reason for Calling’ ऑप्शन को चुनकर इस फीचर को एक्टिव किया जा सकता है। यह ऑप्शन पूरी तरह से वैकल्पिक है, अगर यूजर चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं।
इस फीचर को कौन-कौन से iPhone सपोर्ट करेंगे?
यह नया कॉल स्क्रीनिंग फीचर iOS 26 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी iPhones पर उपलब्ध होगा। जिन iPhones को iOS 26 अपटेड मिलेगा, वे इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे। इनमें iPhone 17 सीरीज, iPhone 16, iPhone 15, iPhone 14, iPhone 13, iPhone12, iPhone 11 और iPhone SE (2nd जेन और बाद के मॉडल) शामिल हैं। वहीं, iPhone XR, XS, XS Max और पुराने मॉडल्स के लिए अब यह अपडेट जारी नहीं किया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Chhattisgarh Recruitment 2025: बिना परीक्षा मिल रही सरकारी नौकरी, छत्तीसगढ़ में 100 पदों पर बंपर भर्ती, आखिरी तारीक है बेहद नजदीक
- ISRO VSSC Recruitment 2025: ISRO में नौकरी का सुनहरा मौका, ड्राइवर और कुक पदों के लिए आज है आखिरी तारीख, तुरंत करें अप्लाई
- Indian Air Force Day 2025: क्या आप जानते हैं भारतीय वायुसेना दिवस की शुरुआत कैसे हुई थी? जानिए इसका रहस्य

Facebook



