Chhattisgarh Recruitment 2025: बिना परीक्षा मिल रही सरकारी नौकरी, छत्तीसगढ़ में 100 पदों पर बंपर भर्ती, आखिरी तारीक है बेहद नजदीक
लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पेशल एजुकेटर के पदों हेतु आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 13 अक्टूबर 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।
(Chhattisgarh Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
- बिना परीक्षा के सीधी भर्ती की प्रक्रिया है।
- न्यूनतम आयु 21 वर्ष, अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित।
- आरक्षित वर्ग और महिलाओं को आयु में अतिरिक्त छूट।
Chhattisgarh Recruitment 2025: लोक शिक्षण संचालनालय ने छत्तीसगढ़ में स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से 13 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा जैसी पात्रता शर्तों की जांच जरूर कर लें। समय सीमित है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर अपना अवसर सुनिश्चित करें।
शैक्षणिक योग्यताएं
- उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएड, बीएड या संबंधित विषय में कम से कम 50% अंक के साथ स्नातकोत्तर किया हो।
- इसके साथ-साथ अन्य निर्धारित शैक्षणिक/प्रशासनिक योग्यताएं भी पूरी होनी चाहिए।
आयु सीमा और छूट
- सामान्य उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी।
- एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
- महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित परीक्षाओं के अंक के आधार पर किया जाएगा:
- हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्राप्त अंक
- स्नातक पाठ्यक्रम के अंक
- स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (यदि लिया हो)
- डीएड या बीएड परीक्षा में प्राप्त अंक
कैसे करें आवेदन?
- आवेदन पत्र ऑफलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
- उम्मीदवार अपने आवेदन-पत्र को डाक द्वारा अपने जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में जमा करें।
- साथ में जरूरी दस्तावेज जैसे – हाई स्कूल अंकपत्र, हायर सेकेंडरी अंकसूची, डीएड स्पेशल एजुकेशन अंकपत्र, जाति प्रमाण‑पत्र आदि भी संलग्न करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- ISRO VSSC Recruitment 2025: ISRO में नौकरी का सुनहरा मौका, ड्राइवर और कुक पदों के लिए आज है आखिरी तारीख, तुरंत करें अप्लाई
- Indian Air Force Day 2025: क्या आप जानते हैं भारतीय वायुसेना दिवस की शुरुआत कैसे हुई थी? जानिए इसका रहस्य
- WhatsApp Message Translation: अब WhatsApp बोलेगा आपकी जुबान, iOS यूजर्स के लिए धमाकेदार फीचर लॉन्च

Facebook



