WhatsApp में जल्द आएगा नया फीचर, अब यूजर लगा सकेंगे ‘कवर फोटो’, प्रोफाइल का लुक होगा Facebook जैसा

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर टेस्ट कर रहा है। अब चैटिंग, कॉलिंग और स्टेटस के अलावा यूजर्स अपनी प्रोफाइल को और आकर्षक बना पाएंगे। यह नया Cover Photo फीचर फेसबुक की तरह काम करेगा और प्रोफाइल को नया रूप देगा।

WhatsApp में जल्द आएगा नया फीचर, अब यूजर लगा सकेंगे ‘कवर फोटो’, प्रोफाइल का लुक होगा Facebook जैसा

(WhatsApp New Feature, Image Credit: Pexels)

Modified Date: October 29, 2025 / 05:00 pm IST
Published Date: October 29, 2025 5:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • WhatsApp प्रोफाइल पर Facebook जैसा Cover Photo फीचर।
  • DP के ऊपर बड़ी इमेज सेट करने का ऑप्शन।
  • पर्सनल और बिजनेस ब्रांडिंग के लिए उपयोगी।
  • फिलहाल बीटा टेस्टिंग, जल्द रोलआउट।

नई दिल्ली: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार कुछ नया लाने पर काम कर रहा है। चैटिंग, कॉलिंग और स्टेटस के बाद अब कंपनी ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है, जिससे यूजर्स अपनी प्रोफाइल को पहले से ज्यादा आकर्षक बना सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही ऐसा कवर फोटो फीचर (Cover Photo Feature) लाने वाला है जो बिल्कुल Facebook की तरह काम करेगा। इस फीचर के जरिए यूजर अपनी प्रोफाइल पर कवर फोटो सेट कर पाएंगे, यानी अब केवल डीपी (Display Picture) ही नहीं, बल्कि उसके ऊपर एक बड़ी इमेज भी जोड़ी जा सकेगी। इससे WhatsApp प्रोफाइल का पूरा लुक और फील बदल जाएगा।

फीचर की टेस्टिंग शुरू

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे फिलहाल Android बीटा वर्जन 2.25.32.2 में देखा गया है। इसका मतलब ये है कि आने वाले अपडेट्स में इसे आम यूज़र्स के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है। बीटा टेस्टिंग के दौरान कई यूज़र्स ने इसे नोटिस किया है, जहां प्रोफाइल सेटिंग्स में कवर फोटो लगाने का नया विकल्प दिखाई दिया है।

प्राइवेसी सेटिंग भी होगी एडवांस

WhatsApp हमेशा से यूजर्स की प्राइवेसी पर फोकस करता आया है। इसी कड़ी में इस फीचर के लिए भी प्राइवेसी कंट्रोल जोड़े जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कवर फोटो के लिए यूजर को वही विकल्प मिलेंगे जो डीपी के लिए मौजूद हैं – जैसे ‘Everyone’, ‘My Contacts’ और ‘Nobody’। यानी आप तय कर पाएंगे कि आपका कवर फोटो कौन देख सकता है और कौन नहीं।

 ⁠

यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा जो अपने प्रोफाइल पर पर्सनल या प्रोफेशनल टच देना चाहते हैं। उदाहरण के तौर पर, कई लोग अपने बिजनेस, ब्रांड या क्रिएटिव वर्क को दिखाने के लिए कवर फोटो लगा सकेंगे।

WhatsApp का बढ़ता इकोसिस्टम

Meta के स्वामित्व वाला WhatsApp अब सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं रहा। हाल के महीनों में इसमें Channels, Communities, Polls, Avatars और AI-based Chat Filters जैसे फीचर जोड़े गए हैं। ऐसे में कवर फोटो का आना इस बात का संकेत है कि WhatsApp अपनी ऐप को सोशल नेटवर्किंग के और करीब लाना चाहता है।

Facebook और Instagram की तरह WhatsApp भी अब ऐसा प्लेटफॉर्म बनना चाहता है जहां यूजर खुद को बेहतर तरीके से पेश कर सकें। प्रोफाइल पर कवर फोटो लगाने का ऑप्शन यूजर्स को अपनी पर्सनालिटी और इंटरेस्ट दिखाने का मौका देगा।

क्यों है खास ये फीचर?

  • प्रोफाइल का लुक और प्रेजेंटेशन अब होगा और भी आकर्षक।
  • Facebook जैसा विजुअल फील मिलेगा WhatsApp प्रोफाइल पर।
  • प्राइवेसी ऑप्शन्स से रहेगा पूरा कंट्रोल कि आपका कवर कौन देखे।
  • प्रोफेशनल और क्रिएटिव यूजर्स के लिए ये फीचर काफी उपयोगी साबित होगा।
  • पर्सनल ब्रांडिंग या बिजनेस अकाउंट के लिए ये नया टूल काम आ सकता है।

कब होगा लॉन्च?

फिलहाल WhatsApp ने इसकी लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। कंपनी पहले इसे कुछ सीमित यूजर्स के साथ टेस्ट करेगी और उसके बाद इसे सभी प्लेटफॉर्म्स (Android और iOS) पर रिलीज किया जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा, तो आने वाले महीनों में यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।