WhatsApp New Features: WhatsApp ला रहा है धमाकेदार अपडेट, अब चैटिंग के साथ मिलेगा डॉक्यूमेंट स्कैनिंग का मजा

WhatsApp ने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें डॉक्यूमेंट स्कैनिंग, वीडियो कॉल बैकग्राउंड बदलना और मैसेज ट्रांसलेशन शामिल है। ये फीचर्स चैटिंग को पहले से ज्यादा स्मार्ट और सरल बनाएंगे

WhatsApp New Features: WhatsApp ला रहा है धमाकेदार अपडेट, अब चैटिंग के साथ मिलेगा डॉक्यूमेंट स्कैनिंग का मजा

(WhatsApp New Features, Image Credit: Pexels)

Modified Date: October 12, 2025 / 03:59 pm IST
Published Date: October 12, 2025 3:59 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डॉक्यूमेंट स्कैनिंग अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध।
  • मैसेज ट्रांसलेशन फीचर 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
  • स्टेटस शेयरिंग अब एक टैप में Facebook और Instagram पर।

नई दिल्ली: WhatsApp New Features: हाल ही में WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए कई नए और काम के फीचर्स रोलआउट किए हैं। कुछ फीचर्स बीटा वर्जने में जारी किए गए हैं तो कुछ अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इन नए अपडेट्स का उद्देश्य यूजर्स की चैटिंग को ज्यादा स्मार्ट, तेज और मजेदार बनाना है। तो आइए जानते हैं व्हाट्सएप के इन लेटेस्ट फीचर्स के बारे में:

मैसेज ट्रांसलेशन फीचर

WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए एक नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर लॉन्च किया है, जो अब 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस फीचर की सहायता से यूजर्स ऐप के अंदर ही मैसेज को अपनी पसंद की भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह फीचर धीरे-धीरे सभी iPhone यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है और यह Apple के Translation APIs पर आधारित है।

अब WhatsApp से डॉक्यूमेंट स्कैन करें

पहले जो डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध था, अब वह Android यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है। यूजर्स अब WhatsApp के अंदर ही बिल्ट-इन स्कैनर की मदद से डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं और सीधे चैट में भेज सकते हैं।

 ⁠

क्विक स्टेटस शेयरिंग फीचर

वहीं, WhatsApp ने एक नया क्विक स्टेटस शेयरिंग फीचर पेश किया है, जिससे यूजर्स अपने WhatsApp स्टेटस को एक टैप में ही Facebook और Instagram जैसे मेटा प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं। यह फीचर Android के बीटा वर्जन 2.25.27.18 में आया है और अब iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो गया है। अब स्टेटस इंटरफेस में नीचे शेयर आइकन दिखेगा, जिससे क्रॉस-पोस्टिंग आसान हो जाएगी।

अपना बैकग्राउंड वीडियो कॉल में बदलें

अब WhatsApp वीडियो कॉलिंग को और भी बेहतर बना रहा है। एक नए फीचर के जरिए यूजर्स AI की मदद से वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड बदल सकते हैं। यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

लाइव और मोशन फोटो का मिलेगा सपोर्ट

WhatsApp अब यूजर्स चैट में स्टिल फोटो को लाइव या मोशन इफेक्ट के साथ भेज सकेंगे। iOS यूजर्स के लिए यह फीचर ‘Live Photo’ के रूप में और Android यूजर्स के लिए ‘Motion Photo’ के नाम से जारी किया गया है। इसके साथ फोटो में ऑडियो भी जोड़ सकते हैं।

अब यूजरनेम रिजर्व करने का नया विकल्प

WhatsApp एक और बहुत महत्वपूर्ण फीचर ‘यूजरनेम रिजर्व करना’ लाने की तैयारी में है। यह फीचर फिलहाल Android के बीटा वर्जन 2.25.28.12 में देखा गया है। इसके जरिए यूजर्स एक यूनिक यूजरनेम चुन सकेंगे और केवल वही लोग आपको मैसेज भेज सकेंगे जिन्हें आपका यूजरनेम पता होगा। यह फीचर प्राइवेसी कौ और मजबूत बनाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।