Whatsapp on iPhones/Image Credit: Pexels
Whatsapp on iPhones: आजकल ज्यादतर लोगों के पास iPhones है। ऐसे में अगर आप भी iPhone यूजर हैं तो ये खबर आपके लिए अहम साबित होगी। WhatsApp ने घोषणा की है कि 5 मई 2025 से, WhatsApp कुछ iPhones पर काम करना बंद कर देगा जो अभी भी पुराने iOS वर्जन पर चल रहे हैं। WhatsApp का कहना है कि, यह केवल iOS 15.1 या उसके बाद के वर्जन पर चलने वाले iPhones को ही सपोर्ट करेगा। ऐसे में अगर आपका फोन अपडेट नहीं हुआ है या अपडेट नहीं हो सकता तो आप पूरी तरह से WhatsApp का एक्सेस खो देंगे।
कौन से iPhones पर काम नहीं करेगा WhatsApp
iPhone 5s, iPhone 6, iPhone 6 Plus ऐसे डिवाइस हैं, जिनमें अब WhatsApp सपोर्ट नहीं करेगा। इतना ही नहीं अगर आप पुराने iPhone पर WhatsApp Business यूज करते हैं तो आपको भी अपने डिवाइस को अपग्रेड करना पड़ेगा ताकि आप इन टूल्स का उपयोग जारी रख सकें।
iPhones पर किस वजह से स्पोर्ट बंद कर रहा WhatsApp
WhatsApp का कहना है कि वह नियमित रूप से अपने सपोर्टेड डिवाइस की समीक्षा करता है और पुराने डिवाइस को हटाता है ताकि सुरक्षा में सुधार हो सके और नए फीचर्स के लिए जगह बनाई जा सके। कंपनी ने अपने अपडेटेड FAQ में कहा कि, डिवाइस और सॉफ्टवेयर अक्सर बदलते रहते हैं और पुराने फोन में अक्सर ऐप के नए वर्जन के लिए जरूरी फंक्शनलिटी नहीं होती।