Amazon Great Summer Sale 2025/Image Credit: amazon.in
Amazon Great Summer Sale 2025: आज यानी 1 मई से ग्राहकों के लिए अमेजन ग्रेट समर सेल का आगाज हो गया है। अमेजन ने इस बार ग्राहकों के लिए ढेरों ऑफर्स और डिस्काउंट्स का पिटारा खोला है। ऐसे में अगर आप भी इस बार AC, TV, फ्रिज, कूलर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये सेल बेहद फायदेमंद साबित होगा। बता दें कि, अमेजन पर इन प्रोडक्ट्स पर 75% तक की छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं इस ऑफर की डिटेल्स..
स्प्लिट AC पर 50% तक की छूट
Amazon Great Summer Sale 2025 में स्प्लिट ACs पर 50% तक की छूट दी जा रही है। अगर आप Voltas का 1.5 टन वाला 3 स्टार स्प्लिट AC खरीदते हैं तो इसके लिए आपको मात्र 33,990 रुपए खर्च करने होंगे, जिसकी ओरिजिनल कीमत 67,990 रुपए है। इसी तरह Lloyd का 3 स्टार स्प्लिट एसी 34,990 रुपए में मिल रहा है, जिसकी वास्तविक कीमत 58,990 रुपए है। वहीं, अगर आप Haier ब्रांड का AC खरीदते हैं तो ये आपको 34,990 रुपए में मिलेगा, जिसका ओरिजनल प्राइस 69,990 रुपए है।
फ्रिज पर 60% तक की छूट
इस गर्मी अगर आप फ्रिज लेने की सोच रहे हैं तो Midea के 190 लीटर 3 स्टार सिंगल डोर फ्रिज आपको 14,490 रुपए में मिल सकता है। इस पर 26% डिस्काउंट दिया जा रहा है, इसकी ओरिजनल प्राइस 21,990 रुपए है। Haier के 240 लीटर वाले डबल डोर फ्रिज को आप मात्र 21,990 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, Samsung के 419 लीटर वाले डबल डोर फ्रिज पर 20,000 की छूट मिल रही है। ACs और फ्रिज के अलावा वॉशिंंग मशीन, कूलर, चिमनी और स्मार्ट टीवी पर भी अमेजन के ग्रेट समर सेल (Amazon Great Summer Sale 2025) में बंपर छूट मिल रही है।