Assembly Election News: ‘सभी 5 राज्यों से BJP का हो रहा सफाया’.. इस नेता ने गिनाई है इसकी 3 वजहें, आप भी पढ़े

आज तेलंगाना में भी मतदान एक ही चरण में पूरा हुआ। यहाँ 119 सीटों के लिए वोट डाले गये। फिलहाल तेलंगाना में बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) की सरकार है।

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 04:40 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 04:42 PM IST

जयपुर: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के तहत आज तेलंगाना में मतदान जारी है। इससे पहले सभी राज्यों में मतदान सम्पन्न हो चुके है। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया गया था जबकि सभी शेष राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग सम्पन्न हुआ। अगले महीने की तीन तारीख को मतगणना होगी और सभी राज्यों के परिणाम सामने होंगे। लेकिन इससे पहले ही नेताओं के बीच हार-जीत को लेकर दावों का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सभी पांच राज्यों में हार होने वाली है।

Jashpur Suicide News: यहाँ कर्ज ने ले ली शख्स की जान.. नहीं चुका पाया तो इस तरह खुद ही ख़त्म कर ली जिंदगी

सीएम गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि “एग्जिट पोल चाहे कुछ भी कहें, राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बन रही है। भाजपा 5 राज्यों में से किसी में भी नहीं जीत रही। इस बार राजस्थान सरकार दोहराएगी, इसके 3 कारण हैं। पहला कारण यह है कि सरकार के खिलाफ कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। दूसरा- मुख्यमंत्री के बारे में सबकी एक ही राय है। भाजपा के वोटर भी यही कहेंगे कि मुख्यमंत्री ने काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। तीसरा है- प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की भाषा, वो भाषा किसी को पसंद नहीं आ रही थी…”

तेलंगाना में मतदान संपन्न

आज तेलंगाना में भी मतदान एक ही चरण में पूरा हुआ। यहाँ 119 सीटों के लिए वोट डाले गये। फिलहाल तेलंगाना में बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) की सरकार है। इस बार के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने आक्रामक तरीके से प्रचार करते हुए बीआरएस पर कई गंभीर आरोप लगाए है। भाजपा की तरह से जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रचार की कमान संभाल रखी थी तो वही कांग्रेस की तरफ से खुद राहुल गांधी और बहन प्रियंका गांधी ने राज्य में धुंआधार प्रचार किया। भाजपा और कांग्रेस इस बार तेलंगना में खुद के सरकार बनाने का दावा कर रहे है तो वही बीआरएस ने फिर से सत्ता में वापसी का दम्भ भरा है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें