Bhilai News: 24 घण्टे में सामने आए डेंगू के 6 नए मरीज, डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 113
Bhilai News: 24 घण्टे में सामने आए डेंगू के 6 नए मरीज, डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 113 6 new dengue patients surfaced in 24 hours
dengue patients increased to 113
भिलाई: dengue patients increased to 113 इन दिनों डेंगू विक्राल रूप लेता जा रहा है। छ्त्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश में भी लगातार डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे है। इंदौर सहित ग्वालियर में भी डेंगू ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 6 नए मरीज मिलने ये अब तक कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है।
PM Modi Greece Visit: ग्रीस पहुंचे PM मोदी, ग्रीस के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
dengue patients increased to 113 बता दें कि पिछले कई दिनों से भिलाई के टाउनशिप से डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज सामने आए थे। इन 113 डेंगू मरीजों में भी 86 मरीज टाउनशिप से ही मिले हैं। इनमें से सिर्फ अकेले सेक्टर 2 में ही 47 मरीज मिले हैं। इन डेंगू मरीजों की संख्या में कुछ बच्चे भी शामिल है। डेंगू के बढ़ते खतरे को देखते हुए डोर-टू-डोर जांच शुरू कर दी गई है। पानी की बंद टंकियों में डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं। जिस वजह से लगातार दिनों-दिन डेंगू के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं।

Facebook



