Rare Wild Spotted in CG: छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिखा ‘मुर्दा खाने वाला’ रहस्यमयी जानवर, वन विभाग ने की अपील, लोगों में दहशत

छत्तीसगढ़ के कसडोल जिले में सारंगढ़ खेल मैदान के पास कबर बज्जू (हनी बैजर) जैसा दुर्लभ और खतरनाक वन्यजीव दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह जानवर अपनी निडरता, ताकत और तेज़ सूंघने की क्षमता के लिए जाना जाता है।

Rare Wild Spotted in CG: छत्तीसगढ़ के इस जिले में दिखा ‘मुर्दा खाने वाला’ रहस्यमयी जानवर, वन विभाग ने की अपील, लोगों में दहशत

rare wil spotted in cg/ image source: IBC24

Modified Date: December 9, 2025 / 04:43 pm IST
Published Date: December 9, 2025 4:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सारंगढ़ में दुर्लभ कबर बज्जू दिखा
  • रात में सक्रिय और सर्वभक्षी जीव
  • मोटी चमड़ी और आक्रामक स्वभाव वाला

Rare Wild Spotted in CG: कसडोल: छत्तीसगढ़ के कसडोल जिले में सारंगढ़ खेल मैदान के पास कबर बज्जू (हनी बैजर) जैसा दुर्लभ और खतरनाक वन्यजीव दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह जानवर अपनी निडरता, ताकत और तेज़ सूंघने की क्षमता के लिए जाना जाता है।

सारंगढ़ में दुर्लभ कबर बज्जू दिखा

रात में सक्रिय रहने वाला यह सर्वभक्षी जीव अक्सर मिट्टी खोदता है, जिसके कारण लोग इसे कब्रों से जोड़कर “मुर्दा खाने वाला” समझ लेते हैं, जबकि वास्तव में यह मुख्य रूप से कीड़े-मकोड़े, फल और छोटे जानवरों का सेवन करता है।

मोटी चमड़ी और आक्रामक स्वभाव वाला

कबर बज्जू की मोटी चमड़ी, मजबूत पंजे और आक्रामक स्वभाव इसे अत्यंत खतरनाक बनाते हैं।

 ⁠

खेल मैदान के पास वन्यजीव देखा गया

आमतौर पर जंगलों में मिलने वाला यह जानवर आज सारंगढ़ के खेल मैदान क्षेत्र में देखा गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए जानवर की लगातार निगरानी कर रही है।

वन विभाग ने घेराबंदी कर निगरानी शुरू

वन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे वहां भीड़ न लगाएं, वीडियो न बनाएं और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।