कृषि विकास अधिकारी और उप मंडल कृषि विकास अधिकारी की बंपर भर्ती, 35400-112400/- होगी सैलरी
Bumper recruitment of Agriculture Development Officer and Sub Divisional Agriculture Development Officer
नई दिल्ली। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने कृषि विकास अधिकारी (ADO) और उप मंडल कृषि विकास अधिकारी (SDAO) के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आवेदन हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर 06 अक्टूबर तक कर सकते हैं।
पढ़ें- गेहूं की इन तीन नई किस्मों से किसान होंगे मालामाल, पैदावार और इसकी क्या है खासियत.. जानिए
कृषि विकास अधिकारी- एफपीएल-06, (35400-112400/-)
उप मंडल कृषि विकास अधिकारी- एफपीएल-07, (44900 – 142400/-)
एचपीएससी के नोटिस के अनुसार एडीओ और एसडीएओ के पद पर कुल 536 वैकेंसी है. इसमें 500 पद एडीओ के और 36 एसडीएओ के हैं. इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कृषि से बीएससी ऑनर्स की डिग्री मांगी गई है. कृषि से बीएससी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों को आवेदन करना चाहिए।
नोटिफिकेशन के अनुसार, एडीओ पद के लिए कृषि से बीएससी ऑनर्स के साथ 12वीं तक संस्कृत या हिंदी पढ़ा होना भी जरूरी है. वहीं, एसडीएओ पद के लिए कृषि से बीएससी ऑनर्स के साथ कृषि से कम से कम सेकेंड डिवीजन एमएससी भी होना चाहि. इसके साथ 12वीं तक संस्कृत या हिंदी भी पढ़ा होना चाहिए।
पढ़ें- इस शेयर ने दिया गजब का रिटर्न, 7.13 रुपए वाला स्टॉक 718 हुआ, 1 लाख बन गया 10 करोड़
अभ्यर्थियों को एसडीओ और एसएडीएओ पद के लिए आवेदन हरियाणा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन से पहले दिए गए निर्देश ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ लें. आवेदन के लिए शुल्क पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपये और महिला अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये हैं।

Facebook



