This stock gave amazing returns, the stock of Rs 7.13 became 718, 1 lakh became 10 crores

इस शेयर ने दिया गजब का रिटर्न, 7.13 रुपए वाला स्टॉक 718 हुआ, 1 लाख बन गया 10 करोड़

This stock gave amazing returns, the stock of Rs 7.13 became 718, 1 lakh became 10 crores

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : September 18, 2021/3:14 pm IST

नई दिल्ली। शेयर बाजार में इस शेयर के जमकर चर्चा हो रही है। जिसने 1 लाख रुपये को 1 करोड़ बना दिया। ऐस मल्टीबैगर स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को 10 साल में मालामाल कर दिया है। यह शेयर है Vaibhav Global। जिन निवेशकों ने इस शेयर में धैर्य बनाए रखा उन्हें बंपर रिटर्न मिला है। यह जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी है।

पढ़ें- सच्चे और ईमानदार होते हैं 4 राशि वाले, जैसे हैं.. वैसे ही दिखते हैं.. कभी नहीं देते धोखा

10 साल पहले 16 सितंबर 2011 को NSE पर Vaibhav Global के शेयरों की कीमत 7.13 रुपये थी जो 17 सितंबर 2021 को 718 रुपये पर पहुंच गई। यानी इन 10 सालों में Vaibhav Global के शेयरों का रिटर्न 100 गुना रहा है।

पढ़ें- नए साल से 1 माह का GST रिटर्न दाखिल नहीं करने पर जमा नहीं कर सकेंगे GSTR-1

पिछले 6 महीनों में वैभव ग्लोबल के शेयरों पर बिकवाली का दबाव ज्यादा रहा है. मार्च 2021 से लेकर मई के पहले हफ्ते तक Vaibhav Global के शेयरों में तेजी जारी थी. इस दौरान कंपनी के शेयर 996.70 रुपये तक पहुंच गए थे. हालांकि इसके बाद जमकर प्रॉफिट बुकिंग हुई और यह नीचे आ गया।

पढ़ें- 1 ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, 4 की लाश अलग-अलग कमरों में फंदे पर लटकी मिली, ढाई साल की बच्ची मिली बेहोश 

इस बिकवाली के बावजूद इस साल अब तक Vaibhav Global के शेयर 510.42 रुपये से बढ़कर 718 रुपए तक पहुंच गए है. इस हिसाब से कंपनी के शेयरों ने 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर पिछले एक साल का ट्रेंड देखें तो Vaibhav Global के शेयर 375.77 रुपए से बढ़कर 718 रुपए पर पहुंच गए हैं. इस हिसाब से इन शेयरों ने 91 फीसदी का रिटर्न दिया है.