CM Yogi Election Rally Live: ‘राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा?’.. गांधी परिवार के गढ़ में जमकर गरजे सीएम योगी
आगे उन्होंने कहा कि जब इनकी सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा था राम तो हुए ही नहीं। कांग्रेस सरकार ने इतना झूठ देश के सुप्रीम कोर्ट में बोला। राम मंदिर भारत में नहीं तो क्या इटली में बनेगा।
CM Yogi Election Rally Live
रायबरेली: देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में कई हाई प्रोफाइल सीटें है। जिस पर कांटे की टक्कर हो रही हैं। ऐसी ही एक सीट है। रायबरेली सीट जहां से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, इस सीट पर आज योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के लिए पंहुचे। इस दौरान इन्होंने कहा कि जब इनकी सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा कि राम तो हुए ही नहीं थे। (CM Yogi Election Rally Live) कांग्रेस सरकार ने ये झूठ सुप्रीम कोर्ट में बोला। सीएम योगी ने कहा, राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा?
योगी ने राहुल पर कसा तंज
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि अबकी बार 400 पार में रायबरेली भी है। याद रखिएगा 500 सालों में अयोध्या में रामलला भी अवतरित हुए हैं। उन्होंने इसबार जन्मोत्सव भी मनाया और होली भी खेली। हमारे कारण राम मंदिर का निर्माण हुआ।ये सौभाग्य का दिन देखने का अवसर किसी ने नहीं, बल्कि पीएम मोदी ने दिया है।
राहुल का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन है- सीएम योगी
आगे उन्होंने कहा कि जब इनकी सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा था राम तो हुए ही नहीं। कांग्रेस सरकार ने इतना झूठ देश के सुप्रीम कोर्ट में बोला। राम मंदिर भारत में नहीं तो क्या इटली में बनेगा। सीएम योगी ने कहा, ”मैं अभी गाना सुन रहा था कि रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर। (CM Yogi Election Rally Live) दो ही लोग मोदी का विरोध कर रहे हैं एक राम विरोधी और दूसरा पाकिस्तान समर्थक। आज तक समझ नहीं आया कि राहुल गांधी का क्या कनेक्शन है पाकिस्तान से? क्या ऐसे व्यक्ति का रायबरेली के लोग समर्थन करेंगे क्या?’

Facebook



