Farmer found the idol of Lord Ganesha in the field, 800 years old being told to this idol with lotus in hand

खेत में किसान को मिली भगवान गणेश की प्रतिमा, हाथ में कमल लिए हुए इस मूर्ति को बताई जा रही 800 साल पुरानी

Farmer found the idol of Lord Ganesha in the field, 800 years old being told to this idol with lotus in hand

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : September 17, 2021/1:02 pm IST

हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले में खेत में काम कर रहे किसान को गणेश की प्राचीन प्रतिमा मिल गई। मूर्ति करीब 800 साल पुरानी भगवान गणेश की  बताई जा रही है।

पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया कोरोना के कारण भारत में होने वाले जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप से हटा

चिनगंजम मंडल के मोतुपल्ली गांव में किसान वेंकटेश्वरलू को प्रतिमा उस समय मिली जब वह अपने खेत में काम कर रहा था।

पढ़ें- सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने वालों को मिलेंगे 5 हजार, पुलिस नहीं करेगी पूछताछ, इस सरकार का ऐलान

इस खोज को लेकर पुरातत्वविद शिव नागी रेड्डी का कहना है कि करीब 800 साल पुरानी यह प्रतिमा 3 फुट 6 इंच लंबी, 2 फुट 6 इंच चौड़ी और एक फुट 6 इंच ऊंची है। यही नहीं कमल के आसन पर पद्मासन मुद्रा में मिली इस प्रतिमा के एक हाथ में मोदक और दूसरे हाथ में दंत है, लेकिन दोनों हाथ क्षतिग्रस्त हैं। प्रतिमा नाग यज्ञोपवीत सहित और भी आभूषण धारण किए हुए है।

पढ़ें- ‘इसे कहते हैं ऐड़ा बनकर पेड़ा खाना’.. पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा के बयान पर पर शर्लिन का करारा जवाब

चोला राजाओं के शासन की हो सकती है मूर्ति
कोदनडा रामस्वामी मंदिर मे लगे तमिल शिलालेखों के आधार पर ये अनुमान लगाया गया है कि 12 शताब्दी की ये प्रतिमा उस समय की है जब यहां चोला राजाओं का शासन था।

पढ़ें- Gold Rate Today: गोल्ड के दाम में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, सस्ता हुआ सोना

फिलहाल इस प्राचीन प्रतिमा को कोदनडा रामस्वामी मंदिर में रखा गया है। गणेश उत्सव के दौरान इस प्रतिमा के मिलने से लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। लोग यहां आकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।