'Fire' in the prices of petrol and diesel, how much has increased today. Know through SMS what is the price in your city

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर लगी ‘आग’, आज कितनी बढ़ गई कीमत.. SMS के जरिए जानिए आपके शहर में क्या है भाव

'Fire' in the prices of petrol and diesel, how much has increased today. Know through SMS what is the price in your city

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 8, 2021/11:33 am IST

Petrol-Diesel Price Today:
नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के दाम में एक बार फिर इजाफा किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को नए रेट जारी किए, जिसके अनुसार डीजल के दामों में 35 पैसे की बढ़त हुई है, वहीं पेट्रोल 30 पैसे महंगा हो गया है।

पढ़ें- शॉर्ट फिल्म बनाकर E-FIR एप्लिकेशन लॉन्च, E-FIR दर्ज करने वाला चौथा प्रदेश होगा मध्यप्रदेश

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 92.12 रुपये प्रति लीटर है. IOL के अनुसार मुंबई में पेट्रोल 109.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

पढ़ें- हिंडन में दिखा नए हिंदुस्तान का शौर्य, कभी गेमचेंजर बना था ये एयरबेस

पेट्रोल-डीजल के दाम SMS के जरिए जानें
आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीजल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे।

पढ़ें- यहां मिलती है कालसर्प दोष से मुक्ति! भगवान गरुड़ का है इकलौता मंदिर.. जानिए

शहर कोड आपको इंडियन ऑयल  की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीज़ल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा।

पढ़ें- खाने के सामान में मिलावट मिले.. तो खाद्य विभाग के पोर्टल पर दर्ज कराएं शिकायत

कई दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने के बाद पिछले 11 दिनों से ये आसमान छूने लगी हैं. बीते 11 दिनों में पेट्रोल की कीमत 2.35 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है। इसी तरह डीजल का भाव भी लगातार बढ़ रहा है. हाल के दिनों में पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमतों में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. पिछले 13 दिनों में डीजल की कीमत में 3.50 रुपये का इजाफा हुआ है।