अब सौरव गांगुली ने भी किया कोहली को Instagram पर अनफॉलो, दोनों महान क्रिकेटरों के बीच बढ़ी दूरियां
कोहली की तरफ से इंस्टा पर अनफॉलो किये जाने के बाद अब सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली को अनफॉलो कर दिया हैं।
ganguly vs kohli
Ganguly vs Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों के बीच दूरियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। दोनों कप्तान सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच यह शीत युद्ध सोशल मिडिया साइट इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रहा हैं। बताया जा रहा हैं की कोहली की तरफ से इंस्टा पर अनफॉलो किये जाने के बाद अब सौरव गांगुली ने भी विराट कोहली को अनफॉलो कर दिया हैं। दोनों इससे पहले बंगलौर और दिल्लीके मुकाबले के पहले तक एक-दूसरे को फॉलो करते थे।
अतीक अहमद की जिंदगी पर पर बनेगी फिल्म, माफियाराज की कहानी से होगी UP फिल्म सिटी की शुरुआत
Saurav unfollow virat : कप्तानी विवाद हैं वजह
Ganguly vs Kohli: दरअसल दोनों के बीच बढ़ती इस दूरी की वजह भारतीय टीम की कप्तानी को माना जा रहा हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विवाद की वजह से कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी थी, जबकि उससे पहले ही टी-20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था और वनडे में उन्हें बीसीसीआई ने हटा दिया था।
Distance was seen in IPL : बढ़ रही है दूरियां
Ganguly vs Kohli: इसके बाद विराट का कहना था कि सिलेक्टर्स और बीसीसीआई की ओर से कोई बात नहीं की गई, जबकि बोर्ड का कहना था कि उन्हें भारतीय T20 टीम की कप्तानी छोड़ने से मना किया गया था, लेकिन वह नहीं माने। कोहली के फैंस मानते हैं कि इस पूरे मामले में सौरव गांगुली ने अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, गांगुली ने हमेशा इन आरोपों से इनकार किया।

Facebook



