Happy New Year Wishes In Hindi: Quotes, Wishes, Greetings, images, wishes for friends and family
Happy New Year Wishes In Hindi: Quotes, Wishes, Greetings, images, wishes for friends and family
फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए
नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियाँ ही खुशियां लाये,
मिट जाये सब मन के अँधेरे,
हर पल बस रोशन हो जाये
शाखों पर सज रहे हैं नए पत्तों के श्रृंगार,
चारों ओर फैली है बसंत की बहार।
आ रहा है देखो नए साल का त्यौहार,
मिलके चलो बांटले गम खुशी और प्यार।
New Year Wishes 2023
आया झूम कर नया साल
लाया खुशियां हज़ार
खुश रहे आप हर हाल
मुबारक हो आपको नया साल
आँखों में आपके सजे हैं जो भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,,,
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए।
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं !
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल।।
आपको हैप्पी न्यू ईयर 2023
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
बधाई हो नया साल!
Happy new year 2023 quotes
हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2023 की मँगल कामनाएँ..
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें
बीते वर्ष की यादों के संग,
आनेवाले कल के सपनों के संग हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन,
वर्ष 2023 भी रंगो से सजा रहे आपका पूरा जीवन ।
गम की परछाइयां छू ना पाए,
खुशियों से झोली भर जाए।
मेरी तरफ से आपको,
नए साल की शुभकामनाएं।
New Year Greetings 2023
जो बीतना था वो बीत गया,
आने वाला नया साल है,
हमने तो कर दिया एडवांस में विश
क्या आपको हमारा ख्याल है
Happy New Year 2023
हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!
हैप्पी न्यू ईयर 2023
New Year wishes for Family
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
आप रहे हमेशा गम की गहराइयो से दूर
कभी न मिले तन्हाइया
हर सपना और ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है इस नए साल
नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे,
कभी न लागे गम की आंधी इसी के साथ हम आपको देते हैं नववर्ष की बधाई ।
Happy New year SMS
खुशहाली बढ़ती ही जाए।
प्यार भरे जीवन में सबके,
नया सवेरा सबका है।
नए साल की नई उमंगे,
चलो खुशी से नाचे गाएं।
एक दूजे को गले लगा कर,
अबकी नया साल मनाएं।
नव मन नव तन नव जीवन ले,
आओ नूतन वर्ष मनाओ,
नव पथ नव गति नव चाह लिए
नव आशा का हर्ष मनाओ।
Happy new year 2023 messages
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
Happy New Year 2023

Facebook



