MadhyaPradesh News: रोजगार के नाम पर 0’, कमलनाथ का बीजेपी सरकार पर वार, बोले युवाओं को मिले झूठे वादे, जानिए प्रदेश में कितने रजिस्टर्ड बेरोजगार…

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के बाद बनी भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बीते एक साल में प्रदेश सरकार ने “0 रोजगार” दिए हैं।

MadhyaPradesh News: रोजगार के नाम पर 0’, कमलनाथ का बीजेपी सरकार पर वार, बोले युवाओं को मिले झूठे वादे, जानिए प्रदेश में कितने रजिस्टर्ड बेरोजगार…

Madhya Pradesh News/ image source: IBC24

Modified Date: October 30, 2025 / 12:55 pm IST
Published Date: October 30, 2025 12:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व CM कमलनाथ का बड़ा दावा – BJP सरकार ने एक साल में “0 रोजगार” दिए।
  • X पर पोस्ट कर सरकार के रोजगार और निवेश दावों पर उठाए सवाल।
  • राज्य में 25 लाख से अधिक बेरोजगार युवा पंजीकृत, 9 लाख उच्च शिक्षित।

MadhyaPradesh News: मध्य प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर रोजगार का मुद्दा गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान के बाद बनी मोहन सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बीते एक साल में प्रदेश सरकार ने “0 रोजगार” दिए हैं। उन्होंने X पर पोस्ट कर सरकार की नीतियों पर सीधा निशाना साधा और कहा कि “रोजगार सृजन के नाम पर सिर्फ़ दावे किए गए हैं, हकीकत में कुछ नहीं हुआ।”

पूर्व सीएम कमलनाथ ने क्या लिखा ?

MadhyaPradesh News: कमलनाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “प्रदेश का युवा आज भी बेरोजगारी की मार झेल रहा है। सरकार ने उद्योग, निवेश और विकास की बड़ी-बड़ी बातें कीं, लेकिन धरातल पर परिणाम शून्य हैं।” उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर मंच से दावा किया कि “मध्य प्रदेश में निवेश आ रहा है” और “हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी”, लेकिन अब हकीकत सबके सामने है, “न नए कारखाने खुले, न नए उद्योग आए और न ही युवाओं के हाथों में रोजगार पहुँचा।”

निवेश और रोजगार के बीच गहराता फासला

पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने निवेश के नाम पर जितने समझौते किए, उनमें से ज़्यादातर सिर्फ़ कागजों तक सीमित रह गए। धरातल पर कोई ठोस परियोजना शुरू नहीं हुई। परिणाम यह हुआ कि शिक्षित युवा अब नौकरी की तलाश में अन्य राज्यों का रुख कर रहे हैं। राज्य के रोजगार पोर्टल के आंकड़े भी इस स्थिति को और गंभीर बना देते हैं।

भर्ती परीक्षाओं और भ्रष्टाचार पर सवाल

कमलनाथ ने कहा कि सरकारी नौकरियों की स्थिति भी चिंताजनक है। “भर्ती परीक्षाएँ सालों तक अटकी रहती हैं, और जब निकलती हैं तो घोटालों में फँस जाती हैं।”उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वास्तविक रोजगार देने की जगह आंकड़ों और प्रचार के खेल में लगी है। “सरकार हर मंच पर दावा करती है कि युवाओं को रोजगार मिल रहा है, लेकिन ज़मीन पर सिर्फ़ निराशा है,” उन्होंने कहा।

एमपी में 25 लाख से ज्यादा बेरोजगार

MadhyaPradesh News: जुलाई 2025 में जारी आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 25 लाख 68 हजार बेरोजगार युवा प्रदेश में पंजीकृत हैं। इनमें से 9 लाख से ज्यादा ऐसे हैं जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन या उससे अधिक शिक्षा हासिल की है। यानी सबसे अधिक शिक्षित वर्ग ही सबसे ज्यादा प्रभावित है। वहीं सरकार ने दावा किया है कि, सरकार ने 5 साल में 4 लाख रोजगार दिया है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Nothing Phone 3a Lite: प्रीमियम लुक, दमदार कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया ‘ Nothing Phone 3a Lite’ जानिए फीचर्स और कीमत…

Durg Crime News: कार से 2 लाख रुपए चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच के जवानों के खिलाफ जाँच पूरी.. SSP को सौंपी गई रिपोर्ट


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।