Mumbai News: दिवाली की सुबह पसरा मातम, चॉल में भड़की भीषण आग, जलते घरों के बीच फंसी ज़िंदगी, 15 साल के बच्चे की मौत…
मुंबई के कफ परेड इलाके में सोमवार तड़के उस समय हलचल मच गई जब कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग स्थित एक एक‑मंजिला चॉल अचानक आग की लपटों में घिर गया।
mumbai news/ image source: IBC24
- कफ परेड की चाल में लगी भीषण आग
- 15 वर्षीय यश खोत की मौत, 3 घायल
- फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर पाया काबू
Mumbai News: मुंबई: मुंबई के कफ परेड इलाके में सोमवार तड़के उस समय हलचल मच गई जब कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग स्थित एक एक‑मंजिला चॉल अचानक आग की लपटों में घिर गया। दिवाली की रौनक से पहले यह हादसा पूरे इलाके को सन्न कर गया। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार इस आगजनी में 15 वर्षीय यश विट्ठल खोत ने अपनी जान गंवाई, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
आग की शुरुआत और बचाव कार्य
Mumbai News: घटना की सूचना जैसे ही मिली, मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, बीएमसी और 108 एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंच गए। आग जल्द ही इतनी तेजी से फैल गई कि आसपास का पूरा परिसर धुएँ‑लपटों में डूब गया। फायर ब्रिगेड ने कई गाड़ियाँ भेजी और घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, तब तक एक परिवार की खुशियाँ बुझ चुकी थीं। बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट की आशंका लग रही है।
घायलों की स्थिति
Mumbai News: हादसे में 15‑वर्षीय यश विट्ठल खोत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके अलावा 30‑वर्षीय देवेंद्र चौधरी, 13‑वर्षीय विराज खोत और 25‑वर्षीय संग्राम कुर्ने गंभीर रूप से झुलसे हैं। देवेंद्र को आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है, जबकि विराज और संग्राम की स्थिति स्थिर है। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को परिसर से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।
दिवाली के त्योहार में दोहरी त्रासदी
मुंबई में दिवाली की रौनक और उल्लास के बीच इस हादसे ने एक कड़वी सच्चाई पेश कर दी है — त्योहारों के समय अक्सर आवासीय इलाकों में सुरक्षा की कमियाँ उजागर होती हैं। शहर‑वासी अक्सर चॉल तथा पुराने भवनों में रहते हैं जहाँ तार‑प्लगिंग, बिजली‑सर्किट और बचाव उपाय पर्याप्त नहीं होते। विशेषज्ञ बताते हैं कि मुंबई में अधिकांश आगें शॉर्ट सर्किट्स के कारण होती हैं।

Facebook



