अब मोजों से बनी ब्रा पहनकर घुमती दिखीं Urfi.. लुक हो रहा वायरल
Now Urfi was seen walking wearing a bra made of socks.. the look is going viral
मुंबई। अपने आउटफिट को लेकर उर्फी जावेद फिर सुर्खियों में हैं। उर्फी मोजों से बने क्रॉप टॉप और कटी हुई टी-शर्ट पहनकर निकलीं।
इस दौरान पपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया। वायरल वीडियोज में वह अपने कपड़ों को लेकर थोड़ी अनकम्फर्टेबल दिखीं।
पढ़ें- 12 से 15 साल के स्कूली बच्चों को कोरोना की पहली खुराक दी जाएगी.. यहां तैयारी पूरी
बीते दिनों वह एयरपोर्ट पर क्रॉप्ड जैकेट की वजह से काफी ट्रोल हुई थीं। रीसेंटली उन्होंने अपने आउटफिट के साथ एक और एक्सपेरिमेंट किया।
उर्फी मोजों से बने क्रॉप टॉप और कटी हुई टी-शर्ट पहनकर निकलीं। इस दौरान पपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया। वायरल वीडियोज में वह अपने कपड़ों को लेकर थोड़ी अनकम्फर्टेबल दिखीं। लोगों ने आउटफिट पर उनको ट्रोल भी किया है।
View this post on Instagram

Facebook



