RBI Online Transaction: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए अब OTP की जरूरत नहीं! जानें क्या है RBI का ये नया प्लान…
Online transactions without OTP: ऑनलाइन लेनदेन वालें ग्राहकों को आरबीआई की तरफ से एक बढ़िया खुशखबरी मिली है।
RBI Grade B Vacancy 2024
RBI online transaction rules: नई दिल्ली। ऑनलाइन लेनदेन वालें ग्राहकों को आरबीआई की तरफ से एक बढ़िया खुशखबरी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार अभी आरबीआई ऑथेंटिकेशन फ्रेमवर्क पर वर्क कर रहा हैं, जिससे ग्राहकों को लेनदेन के लिए सुरक्षा मिल सके। इसके लिए बैंकों से भी आरबीआई ने ओटीपी के विकल्प के बारे में विचार करने को कहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं आज कल ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जिसको रोकने के लिए RBI समय-समय पर काम करती रहती है।
अब OTP की जरुरत नहीं
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि RBI ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए नया सिस्टम बनाने जा रही है, जिससे आपको पेमेंट करने के लिए OTP की जरुरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल कहीं भी कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने के लिए वेरिफिकेशन के लिए आपको एसएमएस के जरिये एक ओटीपी आता है। ये ओटीपी मैथड सुनिश्चित करता है कि ऑनलाइन पेमेंट में किसी तरह की गड़बड़ी और आपके साथ कोई धोखाधड़ी न हो।
ओटीपी के जरिये ऐसे होती है धोखधड़ी
RBI online transaction rules: बता दें कि ओटीपी के जरिये धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई लोगों के सिम स्वैप होने या फोन पर धोखे से ओटीपी हासिल करके जालसाज लाखों की चपत लगा देते हैं। ओटीपी के विकल्प के रूप में ऑथेंटिकेटर ऐप भी सामने आई है, जिसमें यूजर्स अपने फ़ोन के जरिये दुसरे एप से पासवर्ड हासिल कर पाए। इसमें टोकन जैसे कई विकल्प भी लाए हैं। लेकिन इसके लिए फोन की आश्यकता होगी।

Facebook



