PM Modi’s Mann ki Baat: आज देश सुनेगा प्रधानमंत्री की आवाज़, ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में क्या होगा खास ? जानिए किस पर बोलेंगे पीएम मोदी !
रविवार की सुबह एक बार फिर देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज़ ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से सुनेंगे। यह कार्यक्रम न केवल आकाशवाणी बल्कि दूरदर्शन, मोबाइल ऐप्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रसारित होता है। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री अलग-अलग सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर जनता से अपने विचार साझा करेंगे।
PM Modi's Mann ki Baat/ image source: IBC24
- दिल्ली: PM मोदी की मन की बात का 127 वां एपिसोड आज
- PM मोदी बिहार चुनाव में वोट करने जनता से करेंगे अपील
- लोगों को छठ पर्व की बधाई भी देंगे PM मोदी
PM Modi’s Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ आज अपने 127वें एपिसोड में प्रसारित किया जाएगा। यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे देशभर में प्रसारित होता है और करोड़ों लोग इसे रेडियो, टीवी, मोबाइल ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सुन सकते हैं।
बिहार की जनता पर रहेगा खास फोकस
प्रधानमंत्री इस बार विशेष रूप से बिहार की जनता से अपील कर सकते हैं कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं। मोदी हमेशा से मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश देते आए हैं, और इस बार भी वही संदेश दोहराए जाने की संभावना है।
छठ पर्व की शुभकामनाएं भी देंगे पीएम
PM Modi’s Mann ki Baat: इसके अलावा, वे देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं भी देंगे। छठ बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों का प्रमुख त्यौहार है, और प्रधानमंत्री अक्सर अपने संदेशों में भारत की सांस्कृतिक विविधता और पारंपरिक त्योहारों का उल्लेख करते हैं।
पीएम के पिछले संबोधन की बड़ी बात
PM Modi’s Mann ki Baat: पिछले एपिसोड में प्रधानमंत्री ने त्योहारों के दौरान ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान पर जोर देते हुए लोगों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि जब देशवासी स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देते हैं, तो न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है बल्कि छोटे व्यापारियों और कारीगरों को भी सीधा लाभ मिलता है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री समाज से जुड़ी किसी महत्वपूर्ण पहल पर चर्चा करेंगे।
बताते चलें कि, आकाशवाणी के अलावा ‘मन की बात’ को दूरदर्शन, प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट, नरेंद्र मोदी ऐप, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी लाइव प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम के प्रसारण के बाद इसे कई भाषाओं में अनुवाद कर देशभर के श्रोताओं तक पहुंचाया जाएगा।
इन्हें भी पढ़ें :-

Facebook



