Katni News: गांजे की तस्करी करते चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब ढाई लाख रूपए के गांजे सहित नगद और मोबाइल फोन किया जब्त
Katni News: गांजे की तस्करी करते चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब ढाई लाख रूपए के गांजे सहित नगद और मोबाइल फोन किया जब्त
smuggling for ganja
विकास बर्मन, कटनी:
smuggling for ganja कटनी जिले के एनकेजे पुलिस ने स्वीफ्ट डिजायर कार में प्रतिबंधित गांजा की तस्करी करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ढाई लाख रूपए कीमती 23 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से गांजा तस्करी के उपयोग में लाई गई कार, 1320 रूपए नगद व चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि शनिवार की शाम मुखबिरों से सूचना मिली कि कुछ लोग कार से गांजा की तस्करी करते हुए कटनी की ओर आ रहे हैं। मुखबिरों से मिली इस सूचना से पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा को अवगत कराया गया और उनसे आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार में लेने वन विभाग की मुनार के पास घेराबंदी की गई।
कार के पहुंचते ही उसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में कार की डिक्की में 23 किलो 450 ग्राम गांजा रखा मिला। जिसकी कीमत ढाई लाख रूपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के जोधपुर जिले के मड़ोर थाना अंतर्गत ग्राम निम्बा निम्बड़ी निवासी 24 वर्षीय रमेश उर्फ राहुल पचारिया पिता गोविन्द पचारिया, दुर्गा चौक खिरहनी निवासी 27 वर्षीय महेन्द्र श्रीवास पिता राजेन्द्र श्रीवास, ग्राम जुहली निवासी 39 वर्षीय मंटू उर्फ अमरीश सिह पिता राजेन्द्र सिंह व प्रेमनगर निवासी गुड्डू उर्फ हरिशंकर गुप्ता पिता छोटे लाल गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
smuggling for ganja एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित गांजा के अलावा स्वीफ्ट डिजायर कार, नगदी व चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण की जांच की जा रही है।

Facebook



