PM Modi BirthDay: “अमेरिका PM मोदी का उतना सम्मान करता है जितना कोई ससुर दामाद का भी नहीं करता”.. जाने किसने कही ये बात

Rambhadracharya Wish To PM Modi "अमेरिका PM मोदी का उतना सम्मान करता है जितना कोई ससुर दामाद का भी नहीं करता".. जाने किसने कही ये बात

PM Modi BirthDay: “अमेरिका PM मोदी का उतना सम्मान करता है जितना कोई ससुर दामाद का भी नहीं करता”.. जाने किसने कही ये बात

Rambhadracharya Wish To PM Modi

Modified Date: September 17, 2023 / 04:55 pm IST
Published Date: September 17, 2023 4:55 pm IST

लखनऊ: आज 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Rambhadracharya Wish To PM Modi) का जन्मदिन है और आज वे 73 साल के हो चुके है। इनका जन्म साल 1950 में हुआ था। आज इनके जन्मदिन के मौके पर देश में BJP कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर कई कार्यक्रम किए जा रहे है।

वही इससे इतर प्रधानमंत्री को देश विदेश से भी जमकर बधाइयां मिल रही है। कई देशो के राष्ट्राध्यक्ष ने फोन और सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री को बधाई दी है। इसी बीच जगतगुरु रामभद्राचार्य न भी प्रधानमंत्री मोदी को अनोखे तरीके से शुभकामनायें दी है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि अमेरिका PM मोदी का उतना सम्मान करता है, जितना कोई ससुर दामाद का भी नहीं करता। उनके व्यक्तित्व में जादू है, करिश्मा है. क्योंकि, वे राष्ट्र को समर्पित हैं। वे शतायु हों और इसी प्रकार भारत के स्वाभिमान को शिखर तक ले जाएं।

इस बड़े खिलाड़ी ने लिया संन्यास, अपने अंतिम मैच में जीत के बाद उतार दी भारतीय टीम की शर्ट 

 ⁠

जाने किसने क्या कहा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा, ‘विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता आदरणीय पीएम मोदी जी को जन्मदिवस की सादर शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय संस्कृति की वैश्विक प्रतिष्ठा, जनता-जनार्दन के बहुआयामी विकास व राष्ट्र के सार्वभौमिक उत्कर्ष को आपने साकार स्वरूप प्रदान किए हैं। ‘अंत्योदय’ का हमारा ध्येय आज देश के प्रत्येक गांव में व समाज के हर वर्ग तक पहुंचकर ‘विकसित भारत’ के संकल्प सिद्धि का मंत्र बन गया है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं की भारतीय जनता पार्टी के हम सभी कोटिशः कार्यकर्ताओं को सदैव आपका नेतृत्व प्राप्त होता रहे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें। आपके नेतृत्व में देश से भय, भूख और भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो और हम पुनः विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करें यही शुभकामनाएं।

वन प्लस लवर्स के लिए खुशखबरी, ग्राहकों को मिल रहा भारी भरकम ऑफर, 25,000 सस्ता मिल रहा ये फोन 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘मां भारती के परम उपासक, ‘नए भारत’ के शिल्पकार, ‘विकसित भारत’ के स्वप्नद्रष्टा, ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है। प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown