CRPF में हेड कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन
Recruitment to the posts of head constable in CRPF, 12th pass can also apply
नई दिल्ली। सीआरपीएफ ने हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रीयल) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं, इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की अंतिम तिथि में 9 दिनों का समय और बचा है।
पढ़ें- जिम कॉर्बेट का नाम बदलकर किया जा सकता है रामगंगा नेशनल पार्क, सुगबुगाहट तेज
ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in के जरिए 15 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए मृतक आश्रित, कार्रवाई में मारे गए, लापता, चिकित्सकीय रूप से बोर्ड आउट हो गए पूर्व कर्मचारियों से संबंधित अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। कुल 38 पदों पर भर्तियां होनी है. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए ही आवेदन करना होगा।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही अभ्यर्थी के पास दो या तीन वर्षीय टेक्निकल डिप्लोमा भी होना चाहिए।
पढ़ें- शॉर्ट फिल्म बनाकर E-FIR एप्लिकेशन लॉन्च, E-FIR दर्ज करने वाला चौथा प्रदेश होगा मध्यप्रदेश
सके साथ ही अभ्यर्थी को अनिवार्य रूप से हिंदी या इंग्लिश टाइपिंग आती हो. टाइपिंग की स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट की होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Facebook



