60 year actor got 4th married : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ने 60 साल की उम्र में की चौथी शादी, पिता की शादी को लेकर बेटे ने कही ये बात
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ने 60 साल की उम्र में की चौथी शादी, पिता की शादी को लेकर बेटे ने कही ये बात The actor married for the fourth time at the age of 60
60 year actor got 4th married
60 year actor got 4th married साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नरेश बाबू ने 60 साल की उम्र में शादी कर हर किसी को चौंकाया था। नरेश बाबू ने एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश से चौथी शादी की है। लेकिन इस शादी को लेकर नरेश और पवित्रा की शादी पर खूब बखेड़ा खड़ा हुआ था। एक्टर की तीसरी पत्नी ने हंगामा किया और कपल को शादी के लिए ऐजशेम किया गया था। इस बार नरेश की चौथी शादी पर पहली बार एक्टर के बेटे नवीन विजय कृष्णा ने रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा कि बेटा होने के नाते, मैं चाहता हूं वो खुश रहें, पापा को पता है क्या करना है। मुझे भी लगता है जो आपको पसंद हो, उस चीज को कर लेना सही है। कई लोग कमेंट्स के दौर में जीते हैं। सभी को संतुष्ट करना मुश्किल है।

Facebook



