60 year actor got 4th married : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ने 60 साल की उम्र में की चौथी शादी, पिता की शादी को लेकर बेटे ने कही ये बात

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ने 60 साल की उम्र में की चौथी शादी, पिता की शादी को लेकर बेटे ने कही ये बात The actor married for the fourth time at the age of 60

60 year actor got 4th married : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर ने 60 साल की उम्र में की चौथी शादी, पिता की शादी को लेकर बेटे ने कही ये बात

60 year actor got 4th married

Modified Date: August 25, 2023 / 12:37 pm IST
Published Date: August 25, 2023 12:32 pm IST

60 year actor got 4th married  साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर नरेश बाबू ने 60 साल की उम्र में शादी कर हर किसी को चौंकाया था। नरेश बाबू ने एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश से चौथी शादी की है। लेकिन इस शादी को लेकर नरेश और पवित्रा की शादी पर खूब बखेड़ा खड़ा हुआ था। एक्टर की तीसरी पत्नी ने हंगामा किया और कपल को शादी के लिए ऐजशेम किया गया था। इस बार नरेश की चौथी शादी पर पहली बार एक्टर के बेटे नवीन विजय कृष्णा ने रिएक्ट करते हुए उन्होंने कहा कि बेटा होने के नाते, मैं चाहता हूं वो खुश रहें, पापा को पता है क्या करना है। मुझे भी लगता है जो आपको पसंद हो, उस चीज को कर लेना सही है। कई लोग कमेंट्स के दौर में जीते हैं। सभी को संतुष्ट करना मुश्किल है।

Read More: Bray Wyatt passed away: WWE के पूर्व चैंपियन का निधन, महज 36 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, सामने आई ये वजह 

नवीन विजय कृष्णा ने कहा कि पवित्रा लोकेश को मैं लंबे समय से जानता हूं। वो साइलेंट लेडी हैं, लेकिन स्ट्रॉन्ग भी हैं उनके जैसे बहुत कम लोग होते हैं। नरेश के बेटे के रिएक्शन से लगता है कि वो अपने पापा की चौथी शादी और उनकी पार्टनर को लेकर खुश हैं। बता दें कि नरेश के पहले से ही कुल 3 बच्चे हैं। नरेश और पवित्रा की लव स्टोरी और शादी पर एक फिल्म भी बनी है। इस मूवी का नाम malli pelli है। इस कंट्रोवर्सियल मूवी को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

Read More: 69th National Film Awards: अवॉर्ड शो में स्टेज पर ही भावुक हुए अभिनेता पंकज त्रिपाठी, कही दिल छू लेने वाली बातें 

60 year actor got 4th married  नरेश की जहां ये पवित्रा से चौथी शादी है। वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी बार शादी की है। दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है। साउथ में नरेश-पवित्रा के चर्चे रहते हैं। नरेश मेगा स्टार महेश बाबू के सौतेले भाई हैं। वो जाने माने तेलुगू स्टार भी हैं। एक्टर होने के साथ नरेश राजनेता और सोशल वर्कर भी हैं।

 ⁠

लेखक के बारे में