Cabinet Meeting: किसानों समेत इन लोगों के लिए सरकार का एक और बड़ा फैसला, 3 सहकारी समितियों का होगा गठन

Cabinet Meeting Decision : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया।

Cabinet Meeting: किसानों समेत इन लोगों के लिए सरकार का एक और बड़ा फैसला, 3 सहकारी समितियों का होगा गठन

Cabinet approves formation of three new cooperative societies

Modified Date: January 11, 2023 / 04:59 pm IST
Published Date: January 11, 2023 4:55 pm IST

Cabinet Meeting Decision : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग में आज बड़ा फैसला लिया गया है। आज की मीटिंग में मंत्रिमंडल ने सहकारिता के क्षेत्र में तीन मुख्य फैसले लिए  हैं।’बता दें कैबिनेट ने मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज अधिनियम, 2002 के तहत एक राष्ट्रीय स्तर की बहु-राज्य सहकारी जैविक सोसायटी की स्थापना को मंजूरी दी है।

Global Investors Summit 2023 में निवेशकों ने की मध्यप्रदेश की तारीफ, कहा -15 सालों में हुए कई क्रांतिकारी बदलाव

कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी की स्थापना को मंजूरी

Cabinet Meeting Decision : आपको बता दें यह संगठन जैविक उत्पादों के एकत्रीकरण और उसके अलावा खरीदारी, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए एक होकर संगठन के रूप में काम करेगा। कैबिनेट ने मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटीज (MSCS) अधिनियम, 2002 के तहत एक राष्ट्रीय स्तर की मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट सोसाइटी की स्थापना को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसला से सहकारी समितियों के समावेशी विकास मॉडल के माध्यम से “सहकार-से-समृद्धि” के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

 ⁠

होटल के बंद कमरे में इस हालत में मिले प्रेमी जोड़े, स्थिति देखकर पुलिस भी रह गई दंग

UPI ट्रांजेक्शन को मिलेगा इंसेंटिव

Cabinet Meeting Decision : कैबिनेट ने यह भी फैसला किया है कि रुपे डेबिट कार्ड और भीम (UPI) के ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने और बढ़ाने के लिए भी बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 2022-23 के लिए 2600 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि को स्वीकृत किया है।

दिल के मरीजों के लिए जानलेवा हो सकती है सर्दी..! इस तरह रखें अपना ख्याल

किसानों की सभी जरूरतें होंगी पूरी

Cabinet Meeting Decision : भारत के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट के दायरे को इंटरनेशनल लेवल का बनाने के लिए इसका निर्माण हुआ है। इसके साथ भारतीय सहकारी सीड को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इसके जरिए किसानों के बीज के लिए इसका उपयोग किया जाएगा। किसानों की सप्लाई चेन को ध्यान में रखते हुए उनकी सभी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में