ड्रोन से गिराए गए हथियार, राइफल, नाइट विजन डिवाइस के साथ कारतूस जब्त
Weapons dropped from drones, rifles, night vision devices along with cartridges seized
Weapons dropped from drones shrinagar
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से हथियारों की एक खेप बरामद की है। ये हथियार पाकिस्तान से एक ड्रोन के जरिए गिराए गए थे।
पढ़ें- आमिर खान की बेटी Ira Khan के साथ ऐसा क्या हुआ कि हो रही शर्मिंदगी, वीडियो हो रहा वायरल
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिराए गए पैकेट से एक AK-47 राइफल, तीन मैगजीन, 30 गोलियां और एक दूरबीन बरामद हुई है।
यह बरामदगी इंटरनेशनल बॉर्डर से करीब 6 किलोमीटर दूर फलैन मंडल के सौंजना गांव से हुई।

Facebook



