उद्धव ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करेगी पुलिस? CM योगी को चप्पल से मारने वाले बयान की BJP नेता ने की शिकायत | Will the police register an FIR against Uddhav Thackeray? BJP leader complains about the statement that killed CM Yogi with slippers

उद्धव ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज करेगी पुलिस? CM योगी को चप्पल से मारने वाले बयान की BJP नेता ने की शिकायत

क्या महाराष्ट्र पुलिस उद्धव ठाकरे के खिलाफ भी उसी तरह कार्रवाई करेगी, जिस तरह केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर कार्रवाई की गई? उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : August 26, 2021/9:08 am IST

मुंबई। complaint against Uddhav Thackeray : क्या महाराष्ट्र पुलिस उद्धव ठाकरे के खिलाफ भी उसी तरह कार्रवाई करेगी, जिस तरह केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर कार्रवाई की गई? उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कहने वाले राणे की गिरफ्तारी के बाद अब बीजेपी के एक नेता ने पुलिस से महाराष्ट्र के सीएम के उस बयान के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘योगी को उन्हीं की चप्पल से मारना चाहिए।’

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को काबुल हवाईअड्डे से दूर रहने को कहा

complaint against Uddhav Thackeray : बीजेपी के यवतमाल जिले के अध्यक्ष नितिन भुटाडा ने शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने शिवसेना प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और ‘भड़काऊ’ भाषण देने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायतकर्ता ने उमेरखेड़ पुलिस थाने में शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि 25 अक्टूबर 2020 को दशहरा भाषण के दौरान उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ‘भड़काऊ और गंदी भाषा’ का इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ें: धान घोटाले का फरार आरोपी गिरफ्तार, 28 लाख 46 हजार के 1510 क्विंटल धान का हुआ था घोटाला

शिकायत में कहा गया कि ”ठाकरे ने कहा था कि एक योगी कैसे मुख्यमंत्री बन सकता है? उसे एक गुफा में जाकर बैठना चाहिए। उसे उसकी चप्पल से मारना चाहिए। योगी ने शिवाजी महाराज का अपमान किया है। योगी की शिवाजी के पास जाने की हैसियत नहीं थी। योगी जब महाराष्ट्र आएं तो उन्हें उनके चप्पल से पीटना चाहिए, ठाकरे द्वारा की गई टिप्पणी से समाज में अशांति और दंगे भड़क सकते थे।

ठाकरे द्वारा की गई टिप्पणी से समाज में अशांति और दंगे भड़क सकते थे। भुटाडा ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र के विभिन्न पुलिस थानों में मुख्यमंत्री ठाकरे के खिलाफ और शिकायतें दर्ज कराएगी।

‘ऐसा थप्पड़ मारेंगे कि अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा’, CM उद्धव ठाकरे ने ऐसे क्यों कहा..जानें